कलश यात्रा पर असमाजिक तत्वों ने किया पथराव, पांच वर्षीय मासूम घायल - Yugandhar Times

Breaking

Monday, October 16, 2023

कलश यात्रा पर असमाजिक तत्वों ने किया पथराव, पांच वर्षीय मासूम घायल

 

🔴माहौल बिगाड़ने की कोशिश, गांव मे पुलिस बल तैनात

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । नवरात्र के पहले दिन जिले के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र में कुछ असमाजिक तत्वो ने सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई है। इसमे पुलिस की लापरवाही की चर्चा का जोरो पर है। हुआ यह कि कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में रविवार की सुबह तकरीबन दस बजे दुर्गा पूजा के लिए कलश यात्रा निकाली गयीथी जिस पर विशेष समुदाय के कुछ असमाजिक तत्त्वों ने  ईट-पत्थर चलाया। इसको लेकर पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गया जिसमे पांच वर्षीय पियूष गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि तीन-चार अन्य व्यक्तियों को हल्की चोटें भी आई हैं। सूचना पर गांव में कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई है। गांव मे शान्ति का माहौल है लेकिन तनाव की स्थिति बनी हुई है। हालाकि पुलिस पथराव की बात सें इंकार कर रही है। 

गौरतलब है जिले के कुबेरस्थान क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में नवरात्र कै पहले दिन रविवार को दुर्गा पूजा पंडाल की स्थापना के लिए बांसी नदी से जल भरने के लिए कलश यात्रा निकाली गयी थी।गांव की महिलाएं व अन्य लोग आयोजन समिति के अगुवाई मे गाजे-बाजे के साथ गांव मे भ्रमण करते हुए विशेष समुदाय के घर होते हुए आगे बढ रहे थे। इस दौरान बज रहे डीजे को देख विशेष समुदाय के कुछ असमाजिक तत्वों ने छत से पत्थर चला। दिया, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गया। सूत्रों का कहना है कि कलश यात्रा के साथ पर्याप्त पुलिस नही थी। बताया जाता है कि ईट-पत्थर चलाने के दौरान हरेंद्र शाह के पांच वर्षीय पुत्र पीयूष के सिर में चोट लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वही चार लोगो को हल्की चोटे आयी। इसके बाद घायल मासूम को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया।  सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक रितेश सिंह व क्षेत्राधिकारी पडरौना उमेश चंद भट्ट ने भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। गांव में कुबेरस्थान पुलिस के साथ पडरौना कोतवाली व विशुनपुरा थाने की फोर्स व पीएससी बल तैनात की गयी है।

🔴 एएसपी बोले

अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह का कहना है कि कुबेरनाथ थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव मे दो पक्षों के बच्चों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। वादी के तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर चार लोगो को गिरफ्तार किया गया है। एएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर दिखाया जा रहा है कि कलश यात्रा पर पथराव हुआ है जो पूरी तरह असत्य व निराधार है। कलश यात्रा सकुशल संपन्न हुआ है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here