🔴 अंतिम पायदान पर खडे व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए अमल मे लायी जायेगी कार्रवाई - डीएम
🔴 2012 बैच के आईएएस उमेश मिश्रा अमरोहा और बिजनौर मे रह चुके है जिलाधिकारी
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को पूर्ण समयबद्वता और मानक के अनुरूप संचालित कर पंक्ति के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा बुद्ध की तपोभूमि कुशीनगर की पहचान अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर है इसको दृष्टिगत रखते हुए आने वाले दिनो मे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन व पर्यटको को बढाने का प्रयास किया जायेगा।
यह कहना है नवागत जिलाधिकारी उमेश मिश्रा का। वह बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे पत्रकारों से रूबरू थे। इसके पूर्व डीएम ने कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार के डबल लॉक में कार्यभार ग्रहण किया। इस दरम्यान उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। मीडिया से वार्ता से पहले जिलाधिकारी ने बुद्धम शरणम गच्छामि से अपने संबोधन शुरू की। प्रयागराज के पावन धरती पर जन्मे श्री मिश्रा की शिक्षा-दीक्षा प्रयागराज में हुई है। उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से उठाई जाने वाली समस्याओं व मुद्दों को गंभीरता से लेकर कार्रवाई की जायेगी। 2012 बैच के आईएएस श्री मिश्र ने पत्रकारों से बातचीत कर जिले से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास यही होगा कि जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ-साथ आम जनमानस के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर जिले का विकास कराया जायेगा।
🔴 इन मुद्दों पर पत्रकारों के साथ किया गया चर्चानवागत जिलाधिकारी के समक्ष मीडिया ने पडरौना नगर सहित जनपद के विभिन्न गंभीर मुद्दों को रखा। इसमें जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा काल रिसीव नही करना ,गन्ना भुगतान की समस्या , गण्डक नदी, अवैध अस्पताल, गढ्ढायुक्त सड़कें , अवैध अतिक्रमण, जाम की समस्या, पड़रौना बाईपास सड़क, प्रेस क्लब निर्माण , ओडीएफ घोषित होने के बाद भी आधा-अधूरा शौचालय निर्माण , हिरण्यवती नदी की उपेक्षा, बांसी नदी के साफ सफाई आदि प्रमुख रही। डीएम ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ, शिक्षा, चिकित्सा विकास, रोजगार, गति प्रदान की करते हुए शिकायतों का ससमय व गुणवत्तापूर्ण निपटारा किया जाएगा।
🔴अमरोहा,लखनऊ,बिजनौर सहित विभिन्न पदो पर कर चुके है कार्यवर्ष 1997 बैच के पीसीएस अधिकारी श्री मिश्र की प्रथम पोस्टिंग अमरोहा हुई। इसके बाद वह विभिन पदो पर अपनी सेवा दिये। इसके बाद वह वर्ष 2012 मे बतौर आईएएस के रूप मे पहली बार अमरोहा के जिलाधिकारी हुए।विशेष सचिव स्वास्थ्य और फिर बिजनौर के जिलाधिकारी बने। तकरीबन ढाई साल के अपने कार्यकाल मे बतौर जिलाधिकारी श्री मिश्रा वर्षों से उपेक्षित विदुरकुटी का सुंदरीकरण संस्कृत महाविद्यालय का प्रस्ताव एवं विदुर कुटी पर गंगा की धारा लाने, मालन नदी के पुनरुद्धार इनकी बड़ी उपलब्धि में शामिल है।
No comments:
Post a Comment