दोहरे हत्याकांड में गब्बर को सजा-ए-मौत - Yugandhar Times

Breaking

Friday, September 29, 2023

दोहरे हत्याकांड में गब्बर को सजा-ए-मौत

🔴एक तरफा प्यार में चाकू से 19 बार गोदकर की थी हत्या

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

लखनऊ । एक तरफा प्यार में महिला और एक अन्य युवक ओमप्रकाश की चाकू से गोदकर हत्या के  आरोपित गब्बर उर्फ सोहराब अली को अपर सत्र न्यायाधीश विवेकानंद शरण त्रिपाठी की कोर्ट ने सजा-ए-मौत की फैसला सुनाई है। अलावा गब्बर पर 5500 रुपये जुर्माना लगाया गया है।

बतादे कि सूबे की राजधानी लखनऊ के निराला नगर दोहरे हत्याकांड पर न्यायालय ने फैसले में कहा कि अभियुक्त गब्बर उर्फ सोहराब अली को हत्या का दोषी पाते हुए मृत्युदण्ड की सजा से दंडित करना उचित होगा। अदालत ने आदेश में स्पष्ट कहा है कि दोषी गब्बर को तब तक गले में रस्सी बांधकर लटकाया जाए, जब तक उसकी मृत्यु न हो जाए। मृत्युदंड की यह सजा माननीय उच्च न्यायालय के संपुष्टि के आदेश के अधीन होगी।

🔴 आश्रितों को मिले मुलावजा

कोर्ट ने कहा कि इस मामले में वादी हरप्रकाश तिवारी ने अपनी पत्नी को खोया है और निखिल कुमार ने अपने पिता को खोया है। उनके परिवार में अन्य सदस्य होंगे, लेकिन इस संबंध में साक्ष्य नहीं आ पाया है। इस कारण धारा 357 दंड प्रक्रिया संहिता के अधीन इस मामले में प्रतिकार दिलाया जाना उचित होगा, लिहाजा मृतका उर्वशी तिवारी और मृतक ओमप्रकाश के विधिक प्रतिनिधियों को प्रतिकर धनराशि दिए जाने के लिए निर्णय की प्रति सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भेजी जाए और एक प्रति जिला मजिस्ट्रेट लखनऊ को भी भेजी जाए।

🔴गब्बर ने दोनों को चाकू से गोद डाला था

न्यायालय के समक्ष एडीजीसी दुष्यंत मिश्रा और केके साहू ने बताया कि इस मामले की रिपोर्ट नौ अक्तूबर 2012 को थाना हसनगंज में हरि प्रकाश तिवारी ने दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया कि घटना वाले दिन वादी की पत्नी उर्वशी तिवारी तीन साल के बेटे अंबिकेश को दवा दिलाने मित्र ओमप्रकाश के साथ गई थी। रात में सूचना मिली कि फैजाबाद रोड से मठ जाने वाले रास्ते पर किसी ने दोनों को चाकू मारकर घायल कर दिया है। जब वह मौके पर पहुंचे तो दोनों लहूलुहान थे। ट्रॉमा सेन्टर में उर्वशी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 17 अक्तूबर को ओमप्रकाश ने दम तोड़ दिया।

🔴गब्बर ने उर्वशी को 19 बार चाकू से गोद

गब्बर उर्फ सोहराब अली ने 11 साल पहले निरालानगर में श्रीरामकृष्ण मठ मार्ग पर उर्वशी को चाकू से 19 वार कर हत्या कर दी थी। एकतऱफा प्यार में पागल गब्बर ने उर्वशी के साथ मौजूद उसके दोस्त ओमप्रकाश को भी चाकू से गोद डाला था। गब्बर लगातार उर्वशी पर शादी करने का दबाव बना रहा था।

🔴बेटे की तबियत खराब होने पर दवा लेने जा रही थी

उर्वशी के पति हरिप्रकाश ने बताया था कि तीन साल के बेटे की तबियत खराब होने पर उर्वशी दवा लेने जा रही थी। उस समय वह पूजा कर रहे थे। इस लिए पत्नी के साथ उन्होंने अपने मित्र ओमप्रकाश को दवा दिलवाने के लिए भेजा था। कुछ देर बाद एक परिचित ने आकर बताया कि उर्वशी और ओमप्रकाश को मठ के पास किसी ने ताबड़तोड़ चाकू से वार कर घायल कर दिया है। जब वो वहाँ पहुँचे तो उर्वशी ने बताया था कि हलवासिया में रहने वाले गब्बर उर्फ सोहराब अली ने चाकू से हमला कर घायल किया है। दोनों को ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां, डाक्टरों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया था।

🔴 लोगों को धमकाया था गब्बर ने 

तफ्तीश और लोगों के बयानों के आधार पर पता चला था कि उर्वशी को चाकू से गोदने के बाद गब्बर ने वहाँ मौजूद लोगों में दहशत फैला दी थी। गब्बर ने खुलेआम चाकू लहराया कर कहा था कि सब लोग भाग जाओ। इससे लोग डर गए थे और कोई उर्वशी की मदद के लिए आगे नहीं आया था।

🔴मरने से पहले लिया था गब्बर का नाम

बहस के दौरान एडीजीसी केके साहू ने कहा कि एक तरफा प्रेम प्रसंग में हलवासिया का हाता निवासी गब्बर ने उर्वशी और ओहम प्रकाश को चाकू से गोद दिया था। थोड़ी देर बाद वादी वहां पहुंचे तो उर्वशी, ओमप्रकाश ने बताया था कि उन पर गब्बर ने चाकू से हमला किया है। दोनों की इस सूचना को अदालत ने मृत्यु कालिक बयान माना।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here