🔵 स्वच्छ समाज ही स्वस्थ समाज का है आधार - विनय
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । विशेष संचारी रोग एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से बुधवार को पडरौना नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विनय जायसवाल के अगुवाई में नगर मे वृहद सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान अध्यक्ष स्वयं हाथ मे झाडू पकडे पीएम मोदी स्वच्छता अभियान को गति प्रदान करते हुए देखे गये। सफाई के दरम्यान सडक के दोनो किनारे बने नालियों में एन्टी लार्वा का छिड़काव किया गया।
नपाध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा कि स्वयं देश के मुखिया पीएम मोदी ने देश को स्वच्छ बनाने के लिए हाथ मे झाड़ू उठा रखा है, ऐस मे हम सभी भारतीय नागरिको का जिम्मेदारी व कर्तव्य है कि 140 करोड़ की संयुक्त ताकत से देश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाये। स्वच्छता को स्वास्थ्य से जोड़ते हुए चेयरमैन ने बताया कि एक स्वच्छ समाज ही स्वस्थ समाज का आधार होता है।संचारी रोगों के प्रति सजग करते हुए उन्होंने सभी को सावधानी बरतने और जलजनित रोगों से बचने के लिए सतर्क रहने का आह्वान किया। नपाध्यक्ष ने डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव करने के लिए अपने घरों और छतों मे जलजमाव रोकने की सलाह दी। अभियान का शुभारंभ नगर के गांधीनगर वार्ड के स्योबाई विद्यालय से शुरू होते हुए तुरहा टोली, साहबगंज दक्षिणी, साहबगंज उत्तरी, महाराजा अग्रसेन नगर होते हुए बावली चौक पर समाप्त हुई।
कार्यक्रम के दौरान उनके साथ प्रमुख रूप नगर पालिका के ईओ सन्तराम सरोज, सफाई निरीक्षक रियाजुद्दीन, कर निरीक्षक रवि प्रताप सिंह, सभासद रामाश्रय, रविन्द्र जायसवाल, पवन जायसवाल सफाई नायक अनिल, अरुण, घनश्याम, अब्दुल लतीफ के अलावा दिनेश, शुभम सिंह, अभय मारोदिया, अनिल रावत के अलावा स्थानीय लोग व नपा के कर्मचारी गण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment