🔵गले नही उतर रही चोरी के खुलासे के पुलिसिया कहानी
🔴 कसया मे चोरी का खुलासा पर उठ रहे सवाल
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । योगी सरकार के मंशा के अनुरूप जनपद मे पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देश पर लूट व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की गरज से चलाये जा रहे अभियान पर कसया पुलिस बट्टा लगा रही है। इसका एक नजारा सोमवार को कसया थाने मे उस समय देखने को मिला जब सीओ क्षेत्र मे हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए अपने मातहतो की पीठ थपथपा रहे थे तभी पकडे गये युवको के परिजनो ने मीडिया के सामने कसया पुलिस की कारस्तानी की पोल खोलकर रख दिया। इस दौरान परिजन पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए चीख-चीख कर चिल्ला रहे थे कि पुलिस उनके बच्चों को फर्जी तरीके से फंसाकर जेल भेज रही है। परिजनो ने थाने मे हो-हल्ला भी खूब किया लेकिन मीडिया को छोड किसी ने उनकी पीडा नही सुनी, गर्म होता माहौल देख सीओ भी खुलासे की कहानी सुनाकर गाडी में बैठे और चलते बने।
बतादे कि सोमवार को कसया थाने मे सीओ कुन्दन सिंह क्षेत्र मे हो रही चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए मीडिया से रुबरु हुए थे। अपने मातहतों के कारस्तानी से अनभिज्ञ सीओ कुन्दन सिंह अपने मातहतो से प्राप्त जानकारी के आधार पर चोरी की घटना मे आरोपी पांच युवको की संलिप्तता की कहानी मीडिया के सामने परोस रहे थे। कसया पुलिस की कडी मेहनत के बाद उनके हत्थे चढे इन पांचों युवको के पास से पुलिस ने चोरी के सामन, नगदी, तमंचा आदि बरामद किया है। पुलिसिया कहानी के मुताबिक पकडे गये पांचो युवक काफी दिनो से चोरी की घटना अंजाम दे रहे थे और इनका नेटवर्क क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय था।
🔴पुलिस ने चोरी के मामले किया है गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक चोरी करने वाले युवकों में कसया थाना क्षेत्र अंतर्गत करन गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता निवासी बेलवा दुर्गा राय, ऋषि गौतम पुत्र खुबलाल गौतम निवासी खेदनी, सिप्पू यादव पुत्र वीरेन्द्र निवासी सिरसिया रामपुर, सूरज वर्मा उर्फ मुन्ना पुत्र विरेन्द्र कुशवाहा निवासी बरवां जंगल के अलावा देवरिया जनपद के महुआडीह थाना क्षेत्र पकड़ी वीरभद्र गांव के निवासी आर्यन मिश्र पुत्र दयाशंकर शामिल है। पुलिस ने इन सक्रिय चोरो के पास से चोरी की एक बाइक, तीन एंड्राइड मोबाइल , दो गैस सिलेंडर, 50 बेबी बर्न बिस्कुट, नमकीन, एक देशी तमंचा, खैनी के पाउच व 810 रूपये नगद बरामद किया है।
🔴परिजनो ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोपसीओ कुन्दन सिंह मीडिया के सामने जब चोरी की घटना का खुलासा कर रहे थे तभी थाना परिसर में मौजूद आरोपित युवकों के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। परिजन चीख-चीख कर चिल्ला रहे थे कि पुलिस झूठ बोल रही है हमारे निर्दोष बच्चों को फर्जी तरीके से फंसाकर जेल भेज रही है। आरोपी आर्यन मिश्रा की मौसी शशिकला, बहन सिमरन व आरोपित ऋषि गौतम के पिता खुबलाला ने कहा कि तीन दिन पूर्व पुलिस ने सोहल-सत्ररह युवकों को उनके घर से उठाकर थाने लेकर आयी। उन्होंने आरोप लगाया कि 11 युवकों से मोटी रकम वसूलकर उन्हें छोड़ दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि एक दरोगा ने उन लोगो से भी पचास हजार रुपये की डिमांड किये थे लेकिन आर्थिक तंगी होने के कारण हम लोगो ने पुलिस को रुपये देने में असमर्थता जताई जिसके बाद पुलिस हम लोगो के बच्चो को चोरी के आरोप मे फर्जी मुकदमे में फसाकर जेल भेज दी है। इस दौरान परिजन रोते-बिलखते रहे कुछ महिलाए पुलिसकर्मियों के पैर पकड़कर न्याय की गुहार भी लगाती रही परन्तु खाकी के लोगो ने उनकी एक न सुनी। थाने मे गहमा-गहमी का महौल देख सीओ अपनी कुर्सी से उठकर गाड़ी में बैठ निकल गए। लगभग एक घंटे तक थाना परिसर परिजनो के आरोप- प्रत्यारोप से गरमाया रहा।
🔴 गरम है चर्चाओ का बाजार
विश्वस्त व विभागीय सूत्रों का दबे जुबान कहना है कि तीन दिन पूर्व चोरी के मामले में 16 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया था, जिसमे छह युवक नाबालिग थे। जांच- पड़ताल के बाद 11 युवकों को छोड़ दिया गया। छोडे गये युवको के बारे मे पूछने पर सूत्रों ने दबे जुबान प्रभावशाली दबाव व मोटी रकम वसूलने की बात कही। इस बात मे कितनी सच्चाई है यह जांच का विषय है।
No comments:
Post a Comment