🔴 घर के बाहर खेल रहा था मासूम, गांव के सरेह मे बकरियां चरा रही थी महिलाए और नदी मे नहा रहा था युवक आये बिजली की चपेक मे
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । जनपद के अलग-अलग क्षेत्रो में आकाशीय बिजली गिरने से एक पांच मासूम व तीन महिलाएं सहित पांच लोगो की मौत हो गयी है जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना के समय बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, जबकि बिजली की चपेट में आईं तीन महिलाएं उस समय गांव से बाहर बकरियां चरा रही थीं। बताया जाता है कि रविवार को तकरीबन तीन बजे के बाद हल्की बारिश के दौरान यह घटना हुई है।
जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के छपरा दलराज गांव के निवासी अवधेश पासवान का 17 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार रविवार को शाम चार बजे बाकखास गांव के पास गंडक नदी में अपने तीन साथी 18 वर्षीय बीरू जायसवाल निवासी छपरा दलराज, 19 वर्षीय राहुल निवासी सिसवा दीगर और 18 वर्षीय जटा के साथ स्नान कर रहा था। इसी बीच मिथलेश के ऊपर बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही अन्य साथी आकाशीय बिजली के चपेट मे आकर झुलस गये जिनका जिनका तमकुहीराज सीएचसी पर इलाज चल रहा है। इसी तरह नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पचफेड़ा गांव के खास टोला निवासी भान की 55 वर्षीय पत्नी मंजू, लोरिक की 60 वर्षीय पत्नी सुभावती और अनवर की 50 वर्षीय पत्नी हदीशुन रोज की भांति एक साथ गांव के सरेह में बकरियां चराने गई थीं। दोपहर तीन बजे के बाद बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए तीनों महिलाएं एक साथ घर की ओर भागने लगीं। तभी तेज आवाज के साथ बिजली गिर गई। तीनों महिलाएं झुलसकर चीखने-चिल्लाने लगीं। कुछ दूर पर खेत से लौट रहे अन्य लोग दौड़कर पहुंचे और तीनों महिलाओं को कोटवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषत कर दिया। कुछ दूरी पर रहने के चलते इस घटना में बाल-बाल बचीं विद्यावती सदमे में हैं। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में विवेक विश्वकर्मा का पांच वर्षीय पुत्र अपने दरवाजे पर खेल रहा था। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तेज आवाज के साथ गिरी बिजली की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। उस समय हल्की बूंदाबांदी हो रही थी। बच्चे को अचेतावस्था में परिजन कप्तानगंज सीएचसी ले गए, वहां डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से मृतकों के परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। कप्तानगंज सीएचसी पर पहुंचे जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान डीएम ने कहा कि घायलों का समुचित इलाज कराया जायेगा तथा मृतकों को राहत उपलब्ध करायी जायेगी।
🔴 सीएम योगी ने जताया गहरा शोकजनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र मे आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर सीएम योगी आदित्यनाथ नेशोक संतप्त परिजनों के प्रति शोक -संवेदना व्यक्त की। सीएम ने घायलों के समुचित उपचार के लिए निर्देशित किया । साथ ही दिवंगतों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये राहत राशि वितरण करने का निर्देश दिया।
No comments:
Post a Comment