होटल और घरो मे चल रहा था देहव्यापार का धंधा , पुलिस की रेड मे पकडे गये युवक-युवतिया - Yugandhar Times

Breaking

Wednesday, September 13, 2023

होटल और घरो मे चल रहा था देहव्यापार का धंधा , पुलिस की रेड मे पकडे गये युवक-युवतिया

 

🔵 तीन होटल व तीन घरो मे पुलिस ने की छापेमारी

🔴बुद्धनगरी स्थित होटल रिद्धि-सिद्धि, ब्लू हैवन और राजश्री होटल सील

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो

कुशीनगर । बुद्धनगरी में बेखौफ चल रहे देह व्यापार कारोबार को मीडिया द्वारा लगातार प्रमुखता से उठाये जाने के बाद पुलिस  प्रशासन हरकत मे आ गयी है। बताया जाता है कि उच्च अधिकारियों द्वारा कुशीनगर मे बेखौफ संचालित हो रहे जिस्मफरोशी के अनैतिक कारोबार से संबंधित खबरों को गंभीरता से लिए जाने के बाद इन अवैध कारोबारियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन का मुहिम तेज हो गया है। नतीजतन मंगलवार को एसडीएम व सीओ के अगुवाई में पुलिस ने तीन होटल व तीन निजी मकानों में   छापेमारी कर धंधे मे लिप्त तकरीबन एक दर्जन से अधिक युवतियां और नौ युवको को हिरासत में ले लिया है। प्रशासन ने तीनो होटलो को सील कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद देहव्यापार के कारोबार मे लिप्त धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है।

बतादे कि बुद्धनगरी मे वर्षों से फलफूल रहे  देह व्यापार के अनैतिक कारोबार को मीडिया द्वारा लगातार प्रमुखता उठाया जा रहा था जिसको उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लिया। इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से इन अवैध कारोबारियों के विरुद्ध मुहिम शुरू किया है। इसी कडी में मंगलवार को एसडीएम योगेश्वर सिंह एंव पुलिस क्षेत्राधिकारी कुंदन सिंह के नेतृत्व में कसया नगर के जैन बिल्डिंग के समीप व सपहा रोड स्टेट बैक के पास मकानों के अलावा कुशीनगर, नेशनल हाईवे पर स्थित होटल रिद्धि सिद्धि, ब्लू हैवेन और राज श्री होटल में छापामारी की गयी, जहां तकरीबन दो दर्जन युवक - युवतियां पकडे गये। बताया जाता है कि होटलों में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। इस दौरान प्रशासन ने होटलों के कागजात भी जांच किये, इसके बाद रिद्धि सिद्धि, ब्लू हैवेन और राज श्री होटलों को सील कर दिया। मौके पर अधिकारियों ने पूछताछ की और पकड़े गए जोड़ों को थाने लेकर चली गई। छापेमारी के दरम्यान कसया एसएचओ डाॅ. आशुतोष कुमार तिवारी सहित भारी पुलिस बल और  महिला आरक्षी भी शामिल थीं। इस संबंध मे उपजिलाधिकारी कसया योगेश्वर सिंह ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि नगर में देह व्यापार का कारोबार चल रहा है। इसको गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की गयी है। छापे में तीन घरों और और तीन होटलों से 24 युवक-युवतियां पकड़े गए हैं। इनमें 15 युवतियां और नौ युवक हैं।

🔴 यहां संचालित होता है देह व्यापार का कारोबार 

 राष्ट्रीय राजमार्ग-28  के किनारे बसा कुशीनगर व कसया क्षेत्र में  दो दर्जन से अधिक संख्या में छोटे बड़े होटल, ढाबा, गेस्टहाउस और रेस्टोरेंट संचालित होता है जहां बेखौफ देहव्यापार का अनैतिक कारोबार फलफूल रहा है। जगजाहिर है कि कुशीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग - 28 के किनारे हिरनहापुर से गोपालगढ के बीच संचालित अवैध रेस्टोरेंट, गेस्टहाउस और होटल देह व्यापार कारोबार का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। इसके अलावा कुशीनगर मंदिर एरिया के समीप कुछ होटल एंव कसया नगर के जैन बिल्डिंग व सपहा रोड के स्टेट बैंक के समीप यह अवैध धंधा बेरोक-टोक इस कदर फल फूल रहा है कि स्थानीय लोग भी आजिज आ गए है। मजे की बात यह है कि लगातार मीडिया द्वारा इस अनैतिक व अवैध कारोबार का मामला उठाने व पुलिसिया छापेमारी के बाद भी यह धंधा बंद होने का नाम नही ले रहा है। इसके पीछे वजह यह है कि स्थानीय स्तर पर कुछ खाकी के जिम्मेदार  व कुछ तथाकथित पत्रकार इस धंधे से जुड़े कारोबारियों को संरक्षण देकर देह व्यापार के जरिए अपनी काली कमाई की गढरी भरने में लगे है।  कहना मुनासिब होगा कि होटल, ढाबा व रेस्टोरेंटो मे चल रहे इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की गरज से पूर्व में भी यहा के पुलिस प्रशासन द्वारा छापेमारी कर देह व्यापार के अनैतिक कारोबारियों पर नकेल कसने का प्रयास किया जाता रहा है। बावजूद इसके बुद्धनगरी मे देह व्यापार बदस्तूर जारी है।

🔴अनैतिक कारोबार का होता रहा है भंडाफोड़

कहना न होगा कि कुशीनगर के विभिन्न होटलों मे चल रहे जिस्मफरोशी के अनैतिक कारोबार का कई बार भंडाफोड़ हो चुका है। बीते वर्ष 2022 मे 4 नवम्बर को कसया नगर के देवरिया रोड स्थित शुभ शगुन मैरेज हॉल एंड गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार कारोबार का पुलिस ने पर्दाफाश किया। छापामारी के दौरान आपत्तिजनक स्थिति मे चार युवतियों के साथ आठ युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 17  आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। गिरफ्तार युवक-युवतियों के खिलाफ एएचटीयू अनैतिक व्यापार निषेध अधिनियम की धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने मैरेज हाॅल को सील कर दिया गया है। 23 जून को तहसीलदार द्वारा कुशीनगर स्थित राज गेस्ट हाउस मे  छापा मारकर गेस्ट हाउस को सील किया गया था। इसी तरह बीते माह तत्कालीन उपजिलाधिकारी रत्निका श्रीवास्तव व सीओ कुन्दन सिंह के अगुवाई मे  बुद्धनगरी एनएच - 28 एनके गेस्ट हाउस मे पुलिस ने छापा मारकर एक दर्जन से अधिक युवक-युवतियों को  पकडा था। इस दौरान गेस्ट हाउस का मालिक मौके से भागने मे सफल रहा। अश्लील गतिविधियों के संचालन के आरोप मे पुलिस ने एनके गेस्ट हाउस को सील कर दिया। 10 सितंबर को कसया तहसीलदार के नेतृत्व में कसया कुशीनगर से संचालित तमाम होटल व गेस्ट हाउस पर छापे मारे गये थे। इनसे से अवैध रूप से संचालित मनोकामना, सूर्या, जीरो रेस्टोरेंट सहित चार को सील किया गया था। इसके बावजूद इन कारोबारियों मे कोई खौफ नही है।

🔴देहव्यापार को बंद कराने के लिए महिलाएं कर चुके उग्र प्रर्दशन

देहव्यापार कारोबार के विरोध मे बीते दिनो देवरिया मार्ग पर रामाभार तिराहे के पास अनिरुद्धवा गांव की महिलाओं ने होटल पर पहुंचकर अनैतिक कारोबार को बंद कराने के उद्देश्य से तोड़फोड़ कर उग्र प्रदर्शन किया था। पुलिस ने होटल संचालक की तहरीर पर विरोध प्रदर्शन के मामले में दो पुरुषों सहित तमाम महिलाओं पर मुकदमा पंजीकृत किया था।

🔴 धूमिल हो रही है बुद्धनगरी छवि

काबिलेगौर है कि बुद्धनगरी कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय पर्यटन  स्थल है। पर्यटन व्यवसाय को ध्यान मे रखते हुए बनाये गये तमाम होटल व गेस्ट हाउस लोगो के ठहरने के लिए कम, देहव्यापार के अवैध धंधे के लिए काफी चर्चित हैं। इनकी वजह से अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थली छवि धूमिल हो रही है। मजे की बात तो यह है कि छापेमारी होती, होटल व गेस्ट हाउस सील भी होते है लेकिन कुछ ही दिनों बाद फिर खुल जाते हैं और फिर यह अवैध धंधा ऐसे चलता जैसे इन कारोबारियों को किसी का खौफ नही।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here