भोर में दरवाजे पर फेंकी मिली लाश, हत्या की आशंका - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, August 8, 2023

भोर में दरवाजे पर फेंकी मिली लाश, हत्या की आशंका

🔴 कंपनी से आधी रात को तबीयत खराब होने की सूचना परिजनो को मिल

🔵गोरखपुर के बरगदवा में एक कंपनी में काम करते थे जगदीश 

🔴पत्नी ने हत्या का लगाया आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर की एक कंपनी में कार्य कर रहे तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के जगदीश श्रीवास्तव  की बीती की रात मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिवार वाले गोरखपुर जाने की अभी तैयारी कर ही रहे थे कि कंपनी के तीन कर्मचारियों ने शव लाकर दरवाजे पर फेंक दिया। इसके बाद घरवालों से बिना कुछ कहे तीनों लोग एंबुलेंस मे सवार होकर रफुचक्कर हो गए। मृतक की पत्नी ने मौत को संदिग्ध बताते हुए हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के किशुनदास पट्टी गांव के निवासी 52 वर्षीय जगदीश लाल श्रीवास्तव गोरखपुर के बरगदवा में स्थित पैक एंड पैक कंपनी में कार्य करते थे। पत्नी सीमा देवी का कहना है कि उनके पति रात आठ से सुबह आठ बजे तक कंपनी में ड्यूटी करते थे। बीती रात  तकरीबन साढे बारह बजे कंपनी से फोन आया कि जगदीश लाल की तबीयत खराब है, जबकि घरवालों से ड्यूटी पर जाने से पहले मोबाइल पर बात हुई थी। उस समय तबीयत खराब होने की कोई चर्चा जगदीश ने नहीं की थी। 

मृतक जगदीश लाल की पत्नी ने बताया कि पति की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर वह गोरखपुर में मौजूद अपने रिश्तेदार को इसकी जानकारी  दी। रिश्तेदार ने जगदीश के मोबाइल पर संपर्क किया तो स्विच ऑफ था। इसके बाद कंपनी में गए तो काम करने वालों ने बताया कि इनकी मौत हो चुकी है। कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दी गई। दुसरे दिन को सुबह मृतक की पत्नी गोरखपुर जाने की तैयारी कर रही थी कि एंबुलेंस से सुपरवाइजर शव लेकर घर पहुंच गया। साथ में आए दो लोग शव दरवाजे पर उतारकर बिना कुछ बताए चले गए। कंपनी संचालक और वर्करों की इस भूमिका से मौत का मामला संदिग्ध दिख रहा है। पत्नी ने पति की हत्या होने की आशंका जताई है। कंपनी वाले हकीकत को छिपा रहे हैं। कहना न होगा कि तबीयत खराब की सूचना देने से शव लाकर फेंकने की हरकत से घरवालों का संदेह गहरा गया है। मृतक की पत्नी ने तुर्कपट्टी को तहरीर देकर कंपनी के संचालक पर अपने पति की हत्या करने का आरोप लगाया है। इस बाबत चौकी प्रभारी मधुरिया रणजीत सिंह बघेल ने कहना है कि मामला संदिग्ध है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here