बाइक की टक्कर से महिला की मौत बुजुर्ग घायल - Yugandhar Times

Breaking

Wednesday, August 2, 2023

बाइक की टक्कर से महिला की मौत बुजुर्ग घायल

🔴 पति-पत्नी घर जाने के लिए कर रहे थे सड़क पार

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । जनपद के कसया थाना क्षेत्र के धनवारी टोला में सड़क पार कर रहे बुजुर्ग दंपती को तेज रफ्तार के बाइक चालक ने टक्कर मार दिया। इससे गंभीर रुप से चोटिल पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गए। पति का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना के बाद  ग्रामीणो ने बाइक को कब्जे में ले लिया।

कसया थाना क्षेत्र के धनवारी टोला निवासी 70 वर्षीय हंसनाथ का मकान देवरिया-कसया रोड के किनारे है। घर के सामने सड़क के उस पार किराना की दुकान और घोठा है। मंगलवार की रात तकरीबन साढे नौ बजे घोठा पर पशुओं को बांधकर हंसनाथ और उनकी 60 वर्षीय पत्नी शिवकुमारी घर जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे तभी कसया की ओर से तेज रफ्तार में बाइक लेकर जा रहे युवक ने टक्कर मार दिया। इससे शिवकुमारी की घटनास्थल पर मौत हो गई। घायल हंसनाथ को घरवाले लेकर कसया सीएचसी पर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बाइक को गांववाले कब्जे में ले लिए और पुलिस को जानकारी दी। शिवकुमारी की मौत के बाद घरवालों में चीख पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बाइकचालक युवक हार्न दे रहा था, लेकिन बुजुर्ग दंपत्ति को सुनाई नहीं दिया और गलत साइड से चार पहिया वाहन गुजर रहा था। इसलिए दुर्घटना हुई।

🔴 एसओ बोले

कसया इंस्पेक्टर डॉ. आशुतोष तिवारी का कहना है कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर बाइक चालक पर केस दर्ज कर लिया जाएगा।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here