जिले मे तेजी से पाव पसार रहा आई फ्लू, नौनिहाल प्रभावित - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, August 8, 2023

जिले मे तेजी से पाव पसार रहा आई फ्लू, नौनिहाल प्रभावित

 

🔴 उमस भरे मौसम में अचानक आई फ्लू बढ़ने से जनपद के लोग परेशान हैं।

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगरजनपद में आई फ्लू तेजी से पांव पसार रहा है। इस बीमारी से ज्यादातर स्कूली बच्चे चपेट में  आ रहे हैं । जिससे अभिभावक व अध्यापक की चिंताये बढ़ रही है। निजी क्षेत्र के कई स्कूलों में तो अभिभावक बच्चों को ब्लैक चश्मा पहनकर स्कूल भेज रहे हैं। तो वही स्वास्थ्य विभाग नेत्र परीक्षण कराकर आवश्यक सलाह दे रहा है।

काबिलेगौर है कि पडोसी राज्य बिहार प्रान्त से सटे कुशीनगर जनपद में जुलाई और अगस्त माह में तरह-तरह की बीमारियां फैलने का अंदेशा रहता है। गुजरे वर्षों की बात करे तो पहले यह जनपद जुलाई - अगस्त माह में इंसेफलाइटिस जैसी घातक बीमारी से जूझ रहा था। योगी सरकार ने दस्तक योजना चला कर इंसेफलाइटिस पर काफी हद तक काबू पा लिया है । इस साल जनपद के कई इलाकों में आई फ्लू फैल चुका है। जिला मुख्यालय रविंद्रनगर स्थित जिला अस्पताल में दो दर्जन से अधिक मरीज पिछले दिन आंख की बीमारी का इलाज करा चुके हैं। उमस भरे मौसम में अचानक आई फ्लू बढ़ने से जनपद के लोग परेशान हैं। बच्चों में अधिकतर संक्रमण देखने को मिल रहा है। स्कूली बच्चों में संक्रमण फैलने की प्रबल उम्मीद बन रही है । तमाम परिषदीय व गैर परिषदीय विद्यालयों में नौनिहालों मे आई फ्लू  के लक्षण दिख रहे है । जिले के पडरौना, कसया, दुदही, तमकुही, सेवरही, फाजिलनगर, सुकरौली ब्लाक के दर्जनो  स्कूलों में सैकडों की तादात में बच्चों इस बीमारी के चपेट मे है।  संक्रमण के शिकार बच्चों की आंखों में जलन, खुजली, आंख लाल होना तथा आंख से पानी गिरना आदि समस्या से बच्चे जूझ रहे है।

🔴 चिकित्सकीय सलाह 

चिकित्सक डॉक्टर  रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति धूप में निकलने से परहेज करें । आंखों में खुजलाहट होने पर उसे मसले न और दो- दो घंटे पर साफ और ठंडे पानी का छिटा  आंखों पर मारते रहे। संक्रमित व्यक्ति कोशिश करें कि अन्य लोगों से दूर रहें। आई फ्लू हो जाने पर योग्य नेत्र चिकित्सक से संपर्क कर तत्काल इलाज करा लें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here