जिले मे मनाया गया आजादी का जश्न, लहराया तिरंगा - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, August 17, 2023

जिले मे मनाया गया आजादी का जश्न, लहराया तिरंगा

 

🔴भारत माता की जय, वंदेमातरम्, सुभाष चंद्र बोस,  आजाद अमर रहे के गगनभेदी नारो के साथ पूरा जनपद गुंजायमान रहा

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । आजादी के 77 वे राष्ट्रीय महापर्व पर भारत माता की जय, वंदेमातरम्, सुभाष चंद्र बोस, चंदशेखर आजाद, भगत सिंह, महात्मा गाँधी अमर रहे के गगनभेदी नारो के साथ पूरा जनपद  गुंजायमान रहा। सरकारी व गैरसरकारी भवनो पर जहां विभागाध्यक्षों ने तिरंगा फहराकर अमर शहीदों को नमन करते हुए उनके बताये हुए मार्ग पर चलने की शपथ ली वही विद्यालयों मे प्रबंधक व प्रधानाचार्यों ने माँ भारती के सपूतों को याद किया। स्वतंत्रता दिवस के 77 वे वर्षगांठ पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। 

निर्धारित कार्यक्रम के तहत पुलिस लाइन में सूबे सरकार के राज्यमंत्री विजया लक्ष्मी ने ध्वजारोहण किया । इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यमंत्री विजया लक्ष्मी व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। मंत्री ने जनपद वासियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें आत्म मंथन करने की आवश्यकता है। जब देश की बात हो तो कोई भी जाति या धर्म आड़े नहीं आना चाहिए  क्योंकि देश के अन्दर और देश के लिए हम सब एक हैं। उन्होंने देश की एकता, अखण्डता, धर्म-निरपेक्षता और साम्प्रदायिक सौहार्द्र की भावना को मजबूत बनाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि आजादी लंबे संघर्ष, त्याग, बलिदान और कुर्बानियों का प्रतिफल है। इस दौरान लाखो लोगो ने अपने प्राणों की आहुति दी, आजीवन कारावास की सजा भुगते। उन्होंने कहा कि 135 करोड़ आबादी उन सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति कृतज्ञता अर्पित करती है जिन्होंने ने देश की आजादी मे अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले, उत्कृष्ट कार्य करने वाले के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित किया गया तथा विभिन्न योजनाओं का प्रमाण-पत्र दिया गया। 


कलेक्ट्रेट भवन पर जिलाधिकारी ने झंडारोहण कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। राष्ट्रगान के बाद डीएम ने राष्ट्र सेवा का संकल्प दिलाते हुए अमर शहीदों को नमन किया। इसी क्रम मे पडरौना नगर पालिका परिषद व जलकल परिसर मे नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने ध्वजारोहण कर माँ भारती के बीर सपूतों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते कहा कि हिन्दुस्तान की आजादी का इतिहास संघर्ष और बलिदान का इतिहास है। इस अवसर पर ईओ संतराम सरोज, अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। रामकोला रोड स्थित हनुमान इण्टर कालेज मे प्रधानाचार्य शैलेन्द्र दत्त शुक्ल ने ध्वजारोहण किया। जगदीशपुरम कालोनी स्थित वीणा वादिनी कन्या इण्टरमीडिएट कालेज मे विद्यालय की संस्थापक प्रभावती मिश्रा ने झण्डारोहण कर अमर शहीदों के बीरगाथा पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि हरेन्द्र तिवारी, प्रबंधक भुवनेश्वर त्रिपाठी ने अमर शहीदों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। विद्यालय परिवार के शिक्षक आनन्द मिश्रा, अखिलेश बर्नवाल, अरुण त्रिपाठी, फातिमा सिद्दीकी, श्वेता शुक्ला, अराधना गुप्ता, शिम्पी गुप्ता आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम मे बेलवा चुंगी स्थित भारतीय इण्टरमीडिएट कालेज मे प्रधानाचार्य नबेन्दू भूषण, समर फिल्ड स्कूल मे प्रबंधक वाई के शुक्ल, जंगल जगदीशपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर प्रधानाध्यापक अरविन्द श्रीवास्तव, सिटी कान्वेंट स्कूल मे उमेश मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान प्रबन्धक व प्रधानाचार्य ने देश की आजादी मे अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद क्रान्तिकारियों को नमन करते हुए उनके बताये हुए रास्तों पर चलने का आह्वान किया।


🔴सम्मानित हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित

 देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को स्वाधीनता दिवस के अवसर पर  सम्मानित किया गया। इनमें बनकटा बाजार के प्रहलाद, श्रीराम पट्टी की रामसखी देवी पत्नी राजाराम, बरदहां पांडेय की दुर्गावती देवी पत्नी काशी प्रसाद पांडेय, सठियांव की लौंगी देवी पत्नी जीउत सिंह, बदुरांव की पानमती देवी पत्नी लहरी प्रसाद शाही, बोदरवार की जैतुन निशा पत्नी अब्दुल जलील खान, किशुनदेव पट्टी की किशोरा देवी पत्नी महामुनि राय, बनवीरपुर की सोना देवी पत्नी बैजनाथ प्रसाद, बड़हरा दुबे की दीपराजी देवी पत्नी बृजनंदन प्रसाद और चंद्रहवा की निवासी धनेसरी देवी पत्नी विजाधर का नाम शामिल है।

🔴द्वितीय विश्व युद्ध व अन्य लड़ाइयों में हिस्सा लेने वाले सैनिकों को किया गया सम्मानित 

 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलक्ट्रेट में उन सैनिकों व उनके आश्रितों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने वर्ष 1965 और 1971 में भारत पाकिस्तान युद्ध व अन्य लड़ाइयों में हिस्सा लिया। अपनी जान की बाजी लगाकर दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए। इनमें पुरस्कार के लिए जिनका चयन किया गया है, उनमें कोहड़ा के ब्रजनारायण सिंह, धर्मपुर पर्वत के मेघनाथ महतो, मठिया श्रीराम के बलिराम पांडेय, छोटी नटवलिया के श्याम शरण पांडेय, पड़री खास के अतुल कुमार शाही और चकिया के श्रीधर मिश्रा को कलक्ट्रेट में सम्मानित किया गया , जबकि कसया के अमिय कुमार त्रिपाठी, मठिया बुजुर्ग के एसके पाठक, दुमही के चंद्रभान चौरसिया, पुरैना के रामाकांत राय, रामकोला के जेबी थापा और मुजहना के कैलाश नाथ के कार्यों को देखते हुए उन्हें अथवा उनके परिवार के लोगों को प्रशासन की तरफ से उनके घर पर सम्मानित किया किया गया। इस के अलावा गोपालपुर मोतीललहा के जयशंकर चौधरी और सेवरही के निवासी अभिषेक कुमार को सेना मेडल से सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here