गड्ढों मे तब्दील सडकें और बजबजाती नालियां आकांक्षात्मक ब्लॉक विशुनपुरा के तगमे पर लगा रहा है बट्टा - Yugandhar Times

Breaking

Friday, August 11, 2023

गड्ढों मे तब्दील सडकें और बजबजाती नालियां आकांक्षात्मक ब्लॉक विशुनपुरा के तगमे पर लगा रहा है बट्टा

🔴सूबे के आकांक्षात्मक विकासखंड खंडो में प्रथम स्थान का तगमा हासिल करने वाला विशुनपुरा ब्लाक के चिलगोडा गांव की समस्याए लिख रहा है विकास की इबारत 

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । जनपद के के विशुनपुरा विकास खण्ड क्षेत्र के चिलगोडा गांव की गड्ढों मे तब्दील सडक व बजबजाती नाली सूबे के आकांक्षात्मक विकासखंड खंडो में प्रथम स्थान का तगमा हासिल करने वाला विशुनपुरा ब्लाक के विकास की इबारत लिख रहा है। यहा विकास का मतलब ही समस्या है, गड्ढों में तब्दील सडक व बजबजाती नाली यहां के विकास की पहचान बन गयी है।

काबिलेगौर है कि बीते माह प्रदेश के 100 आकांक्षात्मक विकासखंडों की मार्च 2022 से मार्च 2023 तक की ओवरऑल डेल्टा रैंकिंग में कुशीनगर जनपद के विशुनपुरा ब्लाक को प्रथम स्थान का तगमा हासिल हुआ था।शासन ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विकास खंड को क्षेत्र में विशेष विकास करने के लिए दो करोड़ रुपये आवंटित किया गया है। मजे की बात यह है कि ओवरऑल डेल्टा रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विशुनपुरा ब्लाक के तमाम गांवो मे समस्याएं सुरसा की मुह की तरह मुह बाये खडी है इस विकास खण्ड के चिलगोडा ग्रामसभा मे सडक, नाली व अन्य समस्याएं एक बानगी है। बावजूद इसके यहा के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि खुद को विकास पुरुष समझ अपनी पीठ थपथपा रहे है। 

🔴सडक निर्माण के लिए बीडीओ से लगायत डीएम से लगायी गुहार

चिलगोडा ग्राम सभा के वार्ड सदस्य राजेश कुमार, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गुजेश्वर मद्धेशिया, महेश, पप्पू, विनोद मद्धेशिया सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीणो ने बीडीओ,डीएम सहित जनप्रतिनिधियों को पत्र देकर गुहार लगायी है कि बनिया टोला की सडक गढ्ढे मे तब्दील व नाली जर्जर होकर टूट गई है जिसके वजह से हमेशा जल जमाव बना रहता है। गड्ढों मे तब्दील सडक पर चलकर जहां आये दिन ग्रामीण चोटिल होते है वही बजबजाती नाली के बदबू से लोगो का जीना दुभर हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि नौकाटोला होते हुए  किरपापट्टी के बिरजू शुक्ल के घर से जंत्री गोंड़ के घर के पास सड़क का बुरा हाल है, यह पिच रोड भैरोगंज बाजार को जोड़ता है। उन्होंने कहा कि विशुनपुरा ब्लाक कथित तौर पर विकास का माडल बनकर समाचार पत्रों का सुर्खियां बना हुआ है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। ग्रामीणों ने कहा कि  चिरगोड़ा सहित तमाम ऐसे गांव है जिनका हाल काफी बुरा है यहा विकास की  कल्पना करना भी बेईमानी होगा। 

🔴निर्माण कार्यों में आ रही है भ्रष्टाचार की बू , जांच की मांग

जानकारो का कहना है कि सूबे मे आकांक्षात्मक विकासखंड खंडो में प्रथम स्थान का तगमा प्राप्त करने वाला विशुनपुरा ब्लाक मे कराये गये विकास कार्य दुर के ढोल सुहाने वाली स्थिति में है। जानकारों का दावा है कि विकास खण्ड क्षेत्र में  करोडो रुपये की लागत से अब तक कराये गये निर्माण कार्यों मे पांच मिनी स्टेडियम, तीन ग्राम पंचायतो मे मनरेगा पार्क, तीस ग्राम पंचायतो मे छोटे व दो ग्राम पंचायत मे बडे पुस्तकालय, पाच पंचायतों में मिनी स्टेडियम, सोलह ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर , वर्ष 2017 से जर्जर हुए आंगनबाड़ी केंद्र,  तेरह ग्राम पंचायतों में कूड़ा प्रबंधन, साइंस लैब आदि निर्माण कराये गये है इन सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की ठीक ढंग से जांच हो जाए तो कमीशन और भ्रष्टाचार की पोल खुल जायेगी।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here