रेल की पटरी पर मिला महिला का शव, दो घंटे ठप रहा ट्रेनों का आवागमन - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, August 22, 2023

रेल की पटरी पर मिला महिला का शव, दो घंटे ठप रहा ट्रेनों का आवागमन

🔴आरपीएफ व सेवरही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर लोगो से महिला की करायी पहचान, नही हो सकी शिनाख्त 

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । जनपद के सेवरही थाना क्षेत्र के गनेशापट्टी रेलवे पुल पर मंगलवार की सुबह रेल लाइन पर करीब 30 वर्षीय एक महिला का शव मिला। इसके चलते कप्तानगंज-थावे रेलमार्ग पर करीब दो घंटे तक ट्रेनों का आवागमन ठप रहा।थावे से कप्तानगंज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन तमकुहीरोड स्टेशन पर दो घंटे तक खड़ी रही।घटना स्थल पर पहुंची  सेवरही पुलिस ने रेलवे ट्रैक से शव को हटवाया और कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

तमकुहीरोड रेलवे स्टेशन से करीब चार किलोमीटर पश्चिम गनेशापट्टी स्थित नहर रेलवे पुल पर मंगलवार की सुबह 6:30 बजे करीब 30 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना तमकुहीरोड रेलवे स्टेशन मास्टर को मिली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह कप्तानगंज से छपरा जाने वाली गोमतीनगर एक्सप्रेस ट्रेन अथवा गोरखपुर से पाटलिपुत्र जाने वाली मेल पैसेंजर ट्रेन में से किसी एक ट्रेन के चपेट में आने से महिला की मौत हुई है।महिला नीले रंग की नाइटी और काले रंग की ब्लाउज पहनी थी। उसका सिर ट्रेन के पहिए के नीचे आने से पूरी तरह क्षत विक्षत हो चुका था। इसके चलते उनकी पहचान संभव नहीं थी। किसी ने इसकी सूचना सेवरही पुलिस व रेलवे पुलिस को दी। उसके बाद रेल प्रशासन ने रास्ता साफ होने तक सुबह में साढ़े छह बजे थावे से कप्तानगंज जा रही पैसेंजर ट्रेन को तमकुहीरोड रेलवे स्टेशन पर रोक दिया, जहां पैसेंजर ट्रेन करीब दो घंटे तक खड़ी रही। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची सेवरही पुलिस के एसआई आशुतोष कुमार जायसवाल और आरपीएफ के दरोगा रणजीत सिंह ने वहां जुटे लोगों से महिला की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन उसका शिनाख्त नहीं हो सकी। उसके बाद सेवरही पुलिस ने रेलवे ट्रैक से शव को हटवाया और कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इस संबंध में सेवरही एसओ ने बताया कि रेलवे लाइन मिली महिला के शव की पहचान नहीं हो सकी है। विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here