खाकी के रौब मे थानाध्यक्ष का दिखा खौफनाक चेहरा - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, August 8, 2023

खाकी के रौब मे थानाध्यक्ष का दिखा खौफनाक चेहरा

🔵पीडित बाइक मिस्त्री ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर लगायी न्याय की गुहार 

🔴 एसपी के पास पहुचा मामला तो फूल गये थानेदार का हाथ-पाव, मामला मैनेज करने का प्रयास शुरू 

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। जनपद के हनुमानगंज  थानाध्यक्ष अजय पटेल का दबंगई के साथ अमानवीयता का खौफनाक चेहरा सामने आयेगा। हुआ यह है कि खाकी की रौब मे थानाध्यक्ष अपने मातहत के साथ बेलवनिया स्थित एक बाइक मिस्त्री के दुकान पर पहुंचे और दुकान की तलाशी लेने के बाद कुछ नही मिला तो निर्दोष मिस्त्री को बेरहमी से मारने-पीटने लगे। इस दौरान सिपाही भी डंडा भाजने से नही चूके।  पुलिस का यह खौफनाक चेहरा देख चौराहे से गुजर रहे राहगीर भी कुछ देर के लिए दहशत में आ गये। पीड़ित ने थानाध्यक्ष के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर  न्याय की गुहार लगायी है। 


अधीक्षक धवल जायसवाल को प्रार्थना पत्र देकर आप बीती सुनाई है। पीड़ित ने शिकायत पत्र मे कहा है कि वह रोज की भांति वह सोमवार की रात तकरीबन साढे नौ  बेलवनिया चौराहे पर स्थित अपनी दुकान बंद कर रहा था कि तभी हनुमानगंज थानाध्यक्ष अजय पटेल अपनी गाड़ी से सिपाहियों के साथ पहुंचे और पूरी दुकान चेक करने के बाद दुकान मे बनाने के लिए रखी गई एक स्कूटी संख्या - यूपी 57 पी 6463 जो कि चौराहे पर संचालित होने वाले ज्ञानोदय इंटर कॉलेज में कार्यरत प्रदीप ब्राउन की थी। उसे चोरी की गाड़ी कहकर बाहर निकलवाने लगे, यह देखकर उसने कहा कि साहब! यह चोरी की गाड़ी नहीं है, बनने के लिए आयी है। इस पर थानाध्यक्ष भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए सिपाहियों से पकड़वाकर लाठी से मारने लगे, जिससे बुरी तरह पीड़ित जख्मी हो गया है, शोर सुनकर आसपास के दुकानदार उठकर आये और बीच बचाव किया तब थानाध्यक्ष हनुमानगंज गाली गुप्ता देते हुए गाड़ी को थाने उठवा ले गए और जाते-जाते यह धमकी भी दे गए कि अगर कहीं शिकायत करोगे तो  गांजा के साथ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज देंगे।   पीड़ित अलीशेर ने बताया कि काफी मिन्नत करने के बाद भी थानाध्यक्ष ने  एक न सुने। इसके बाद  एक सिपाही उसे किनारे ले जाकर कहा  कल सुबह थाने पर बीस हजार रुपये लेकर आना तुम्हारी गाड़ी मिल जाएगी, साहब को पैसा ऊपर के अधिकारियों को भी भेजना पड़ता है। थानाध्यक्ष के बेरहम पीटीआई से जख्मी हुए पीड़ित ने कराये गये मेडिकल रिपोर्ट भी अपने शिकायती पत्र के साथ संलग्न किया है।  सोचने वाली बात यह है कि एक तरफ जहां पुलिस के आला अधिकारी अपने नुमाइंदों को जनता के साथ विनम्रता से पेश आने की हिदायत दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुशीनगर पुलिस के हनुमानगंज थानाध्यक्ष का यह अमानवीय चेहरा खाकी को शर्मसार करने मे लगा है। अब देखना यह है  कि पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा थानाध्यक्ष हनुमानगंज अजय पटेल पर कार्यवाही की जाती है या फिर वर्दीधारी होने के नाते उन्हें बचा लिया जाता है। 

🔴 सिपाही बना रहा मैनेज करने का दबाव

पीड़ित अलीसेर द्वारा मेडिकल कराकर एसपी को दिए गये शिकायत की जानकारी जब हनुमानगंज थाने को हुई तो सबके हाथ-पैर फूल गये। जगजाहिर है कि अनुशासनहीनता और अन्याय पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल को कदापि बर्दाश्त नही है। पुलिस कप्तान के कोपभाजन से बचने के लिए थाने का एक सिपाही पीड़ित पर दबाव बनाकर मामला रफा-दफा करने मे जुटा  है। पीड़ित ने बताया कि थाने के एक सिपाही ने अपने संबधों का दुहाई देते हुए मामले को मैनेज करने का दबाव बना रहे है। थाने का सिपाही पीड़ित के पास फोन करके यह कहते हुए सुना जा रहा है कि मेरे सम्मान की बात है अलीशेर थाने पर कब आओगे, आओ तुम्हारा पूरा सम्मान किया जाएगा, थाने पर आओ।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here