🔴 रामकोला थाना क्षेत्र के रामकोला-नौरंगिया मार्ग पर मुख्य गंडक नहर मे गिरी कार,
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के रामकोला-नौरंगिया मार्ग पर मुख्य गंडक नहर के दमोदरी पुल के समीप एक कार गुरुवार की देर रात अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। कार सवार चार लोगों में से दो की मौत हो गई। एक व्यक्ति लापता है, जबकि एक युवक किसी तरह तैरकर बाहर निकला, जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला में चल रहा। मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकालवाई।
🔴 कैसा हुआ हादसानेबुआ नौरंगिया के चखनी भोज छपरा के टोला नौगांवा निवासी भीम सिंह, बभनौली के टोला खपरधिक्का के मनोज यादव, बंधवा गांव के निवासी गुड्डू यादव व सुबोध मणि एक साथ रामकोला की ओर जा रहे थे कि पुल की बाएं तरफ अनियंत्रित कार पुल का रेलिंग तोड़ नहर में जा गिरी। बताया जाता है कि कार के नहर में पलटने के बाद सुबोध मणि किसी तरह टूट चुके शीशा के रास्ते बाहर निकले और नहर किनारे दुकानदारों को बताया। धीरे-धीरे भीड़ जुट गई और पुलिस भी पहुंच गई। गोताखोरों व ग्रामीणों की मदद से 30 वर्षीय मनोज यादव , 30 वर्षीय गुड्डू यादव की पानी में दम घुटने से मौत हो गयी। इनका शव बाहर निकाला गया जबकि चखनी भोज छपरा के टोला नौगांवा निवासी भीम सिंह लापता है उनकी तलाश जारी है। हादसे बाद सभी युवको के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटनास्थल पर सैकडों लोगो की भीड़ जुट गई। ट्रैक्टर से खींच कर कार को नहर से बाहर निकाला गया।
No comments:
Post a Comment