🔵पडरौना नगरपालिका क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरा से लैस करने का सीएम ने दिया निर्देश
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जनपद के पडरौना नगर पालिका क्षेत्र की विकास का खाका तैयार कर नपाध्यक्ष विनय जायसवाल सोमवार को देर शाम सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मिले। इस दौरान सीएम ने पालिका अध्यक्ष द्वारा जनहित मे कराये गये कार्यों की सराहना करते हुए पडरौना नगरपालिका क्षेत्र मे चहुंमुखी विकास के लिए धन की कमी न आने का आश्वासन दिया।
काबिलेगौर है कि सीएम योगी सोमवार को अपने गृह नगर में मौजूद थे। पालिकाध्यक्ष विनय जायसवाल उनसे भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद नपाध्यक्ष ने सीएम योगी के समक्ष पडरौना नगरपालिका क्षेत्र के विकास से सम्बन्धित डीपीआर और प्रस्ताव रखा। सीएम से मिलने के नपाध्यक्ष श्री जायसवाल ने मीडिया को महाराज जी के सामने उन्होंने पडरौना नगर के समावेशी विकास के किये डीपीआर प्रस्तुत किया जिसे उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि रामकोला रोड श्री हनुमान इंटरमीडिएट कॉलेज के पास महंत दिग्विजय नाथ महाराज छठ घाट पर सीढ़ियों के निर्माण और उसके सुंदरीकरण के अलावा नगरीय जलनिकासी योजना के तहत पूरे नगर को जलजमाव से मुक्त कराने के लिये बड़े नालों के निर्माण, बेलवा चुंगी से अम्बे चौक बाईपास पर सड़क व नाली निर्माण, रेलवे स्टेशन रोड पर जलकल तिराहे से उदित नारायण इंटर कॉलेज होते हुए रेलवे क्रासिंग तक सड़क निर्माण, नगर में वृहद स्तर पर पौधरोपण, चौक चौराहों के सुंदरीकरण, साफ सफाई व्यवस्था को अत्याधुनिक व हाईटेक बनाये जाने सहित नगर व विस्तारित क्षेत्रों में विकास सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं पर सूबे के मुखिया से विस्तृत चर्चा हुई। सीएम ने विकास को धरातल पर उतारने के लिए धन की कमी नही आने देने का आश्वासन दिया है। साथ ही महाराज जी ने नगर को सीसीटीवी कैमरा से लैस करने का निर्देश दिया है। नपाध्यक्ष ने बताया कि सीएम ने पडरौना लाइब्रेरी की सराहना करते हुए क्षेत्रों में लाइब्रेरी की संख्या बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया। नपाध्यक्ष ने कहा कि आने वाले दिनों में जल्द ही प्रतिदिन कैम्प लगाकर एक दिन एक वार्ड योजना शुरू की जाएगी जिसमें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं और विभिन्न प्रकार के पेंशन योजनाओं का लाभ लाभार्थियों के लिए नपा द्वारा निःशुल्क ऑनलाइन प्रपत्र भरे जाएंगे। सीएम से मुलाकात को सकारात्मक और पडरौना के उज्ज्वल भविष्य की पहली सीढ़ी करार देते हुए श्री जायसवाल ने बताया कि बरसात बाद धन आवंटन होते ही सभी कनेक्टिंग सड़कों सहित अन्य विकास कार्यों पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा साथ ही मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत विस्तारित क्षेत्रों में भी पक्की सड़कें और नालों का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment