तेंदुए को पकडने के लिए लगाया गया पिजंडा - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, July 8, 2023

तेंदुए को पकडने के लिए लगाया गया पिजंडा

🔴 वन विभाग के टीम के साथ नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने की संभावित जगहो पर काम्बिंग

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । जनपद के पड़रौना विकास खण्ड अतंर्गत पटेरहा बुजुर्ग, जंगल बकुलहा व जंगल नाहर छपरा में विगत एक माह से  तेंदुए के विचरण के कारण ग्रामीणों मे दहशत का माहौल कायम हैं,वन विभाग की टीम तेंदुये को ढूंढने मे लगी है लेकिन सटीक लोकेशन न मिलने के कारण वन विभाग को तेंदुआ को पकडने में अभी तक सफलता हाथ नही लगी है। नतीजतन तेंदुआ भ्रमणशील हैं और भय का माहौल बना हुआ है।शुक्रवार को नगरपालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल के निर्देशन में उनके प्रतिनिधि मनीष जायसवाल ने वन विभाग की टीम के साथ मिलकर जंगल क्षेत्र में पिंजरा लगवा है। 

ग्रामीणों की माने तो तेंदुआ को रात्रि में विचरण करते हुए देखा जा रहा हैं । बीरान जंगली इलाके में गुरुवार के शाम को किसी जानवर के अस्थिपंजर व  थोड़ी दूर मिट्टी पर किसी जंगली जानवर के पैरों के निशान मिले है जिसे वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए के होने की पुष्टि की है। यह निशान कुछ दिन पुराने बताये जा रहे हैं। यही वहज है कि दो दिन पहले क्षेत्र मे फैले अफवाह के सच साबित होने की संभावना बढ़ गई है।मौके पर पहुंचे नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल व वन विभाग की टीम ने गॉवों के लोगों को खेत की ओर तथा नमी वाले जंगलनुमा जगहों की ओर न जाने की हिदायत दी है।नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि इलाके में दहशत का माहौल है जिसे देखते हुए जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है। क्षेत्र के लोगों को शाम होने के बाद वीरान क्षेत्र और जलक्षेत्र के पास ना जाने की अपील की गई है।  

नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री जायसवाल के साथ वन रक्षक संदीप पटेल,वन दरोगा रामघ्यान पांडेय की निगरानी में वन विभाग की टीम तेंदुआ के संभावित उपस्थिति वाले इलाकों में काम्बिंग की, लेकिन तेंदुए का कोई सुराग नहीं लग पाया है। इधर पडरौना शहर के उत्तर-पूर्वी हिस्से मे कुछ चरवाहा व ग्रामीण व झरही के किनारे झुरमुटो मे कुछ बच्चो ने गुरुवार को शेर देखा था, किन्तु स्थानीय लोगों ने इसे अफवाह समझ कर अनसुना कर दिया था। कहना न होगा कि वन्यजीव अभयारण्य की खुली सीमा से कई बार जंगली जानवर भटक कर गॉवों की ओर आ जाते हैं। भयानक धूप और गर्मी के कारण शेर और तेंदुए भटक आबादी की ओर चले आते हैं। इस संबंध में वन दरोगा रामघ्यान पांडेय ने बताया कि तेंदुए के पदचिह्न जरूर मिले हैं। उसके होने के संभावित जगहों पिंजरा लगया गया। इस कार्य में पडरौना नगरपालिका परिषद के अघ्यक्ष विनय जायसवाल व प्रतिनिधि मनीष जायसवाल का सहयोग व प्रयास  सराहना रहा। मौके पर वनरक्षक संदीप पटेल, वन दरोगा रामघ्यान पांडेय, शिवकुमार मिश्रा, सिंघासन चौहान, हरिकिशन चौहान, डाक्टर कृष्ण प्रताप, घर्मेन्दर यादव, ओमप्रकाश चौहान, राधेश्याम यादव, शैलैश यादव, ब्रजेश शर्मा, अंनत सिंह, मनोज केशरी, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here