एहतराम से निकला मातमी जुलूस, ताजिया दफन - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, July 30, 2023

एहतराम से निकला मातमी जुलूस, ताजिया दफन

🔴गूंजती रही या-हुसैन, या-हुसैन की सदाएं 

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मोहर्रम त्यौहार सौहार्द पूर्वक परंपरागत ढंग से मनाया गया। मुहर्रम की दसवी तारीख शनिवार को इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के सैदायियों ने जिले के विभिन्न स्थानों पर ताजिया के साथ जुलूस निकाला। स्थानीय कर्बला पर जाकर परंपरागत तौर-तरीके से ताजिये को दफन किया। इस दौरान पूरे दिन रोजा रखा या-हुसैन, या-हुसैन की सदाएं गूंजती रहीं। मातमी जलूस में पूरा माहौल गमगीन दिख रहा था। ताजिए का दीदार व रंगत व रौनक देखने के लिए भारी तादात में सभी वर्ग के लोग जुटे रहे। सड़क से लेकर कर्बला तक उत्साह देखते बन रहा था।


जनपद मे  मुहर्रम के मौके पर जहां ताजिया का जुलूस निकाल युवकों ने हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन किया। वहीं  नगरीय व ग्रामीण इलाकों में ताजिया मिलान भी हुआ। दस दौरान ग्रामीण सहित नगरीय क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर मेला जैसा माहौल देखने को मिला। नगर के छावनी, अतिसार, नौका टोला, नाहर छपरा आदि स्थानों पर दोपहर बाद निकाले गए ताजिया गांवों से निकल कर बाजारों तक पहुंचा, जहां उत्साही युवकों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज कारनामे का प्रदर्शन किया, जिसे देख दर्शक आश्चर्य चकित हो उठे।बसहिया, विशुनपुरा, शेख टोलिया, हिरनहां, सिधुआ स्थान, कुरैशी मुहल्ला, नौका टोला, बडई टोला सहित तमाम क्षेत्रों का ताजिया मेन रोड बसहिया चौराहे पर पहुंचकर मिलान करके कर्बला पहुचे। इसी क्रम मे पिपरा बाजार में  मुहर्रम का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। दोपहर बाद गांव लीलाधर छपरा, पिपरा खुर्द, चितहां आदि स्थानों के ताजिया मेन रोड पर पहुंच कर मिलान करके कर्बला सरगटिया पहुंचे। यहां लगे मेले में लोगों ने मेले का आनंद उठाते हुए कलाकारों के हैरतअंगेज करतब देखे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here