🔴 डीएम ने छह माह के लिए अभियुक्त को किया था जिलाबदर
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जिलाबदर अभियुक्त की गिरफ्तारी करने पहुँची पुलिस के साथ परिजनों द्वारा की गयी नोक-झोक के मामले में कसया पुलिस ने सात लोगो की गिरफ्तार किया है जबकि अन्य की तलाश जारी है। उपनिरीक्षक के तहरीर पर कुल पन्द्रह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस की ओर दी गयी मुताबिक बुधवार को कसया थाना क्षेत्र के मिश्रौली निवासी जिला बदर अभियुक्त महबूब उर्फ युनुस पुत्र अनारुद्दी को गिरफ्तार करने उपनिरीक्षक शिव कुमार पुलिस बल के साथ गए अभियुक्त के घर गये हुए थे। जहाँ परिजनो ने यूनुस की गिरफ्तारी का विरोध शुरू कर दिया। बताया जाता है कि इस दौरान परिजनो ने अन्य लोगो के साथ मिलकर पुलिस से काफी तीखी नोक-झोंक की। इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए उपनिरीक्षक शिवकुमार की तहरीर पर सरकारी कार्य मे बाधा डालने सहित अन्य मामले में पुलिस ने आठ नामजद व सात अज्ञात सहित कुल पन्द्रह लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गुरुवार को पुलिस ने इस मामले बांछित में से सात लोगो को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाई में जुटी हुई है। पुलिस ने जिनको गिरफ्तार किया इसमे हाजरा खातून पत्नी सोहराब, वुद्धि पुत्री नकीर, शहाना पुत्री नकीर, शहिना पुत्री सोहरबा, रुकशाना पत्नी शाहिद, शकील पुत्र बगेदन, निखिल मद्धेशिया पुत्र बाबूराम शामिल है।
No comments:
Post a Comment