सावन के पहले दिन शिवालयों मे गूंजा हर हर महादेव - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, July 4, 2023

सावन के पहले दिन शिवालयों मे गूंजा हर हर महादेव

🔴शिवभक्तों ने देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक कर आस्था के सागर में लगायी डुबकी 

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । सावन के पहले दिन जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों का सभी शिवालय हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा व भक्तिभाव से देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक कर आस्था के सागर में डुबकी लगाई। इस दौरान श्रद्धालुओं उत्साह देखते ही बन रहा था। सुबह से ही सभी शिव मंदिरों में लंबी कतार लग गई। इनमें महिलाओं की संख्या अधिक रही। जिले के प्रसिद्ध कुबेरस्थान धाम पर लगभग एक किलोमीटर तक लंबी कतार में खड़े श्रद्धालु धूप और गर्मी के बीच भक्ति भाव से ओतप्रोत हर-हर, बम-बम का जयकारा करते रहे।

श्रद्धालु जन धतूर, भांग, मदार के फूल साथ अन्य पूजन सामग्री से भूत भावन भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन करते हुए मन्नतें मांगे। शिव पुराण के अनुसार माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए कठोर साधना इसी श्रावण मास में की थी। भगवान शिव ने मनोकामना पूर्ण करते हुए उनसे विवाह किया। इसी कारण भगवान शिव को श्रावण मास  अतिप्रिय है। कुबेरस्थान मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकसी रही।  मंदिर के महंत  स्वयं गर्भगृह की व्यवस्था संभाले हुए थे। सिधुआं बाबा स्थान पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ बता रही थी कि श्रद्धा भाव के आगे धूप की तपिश हार गई है। बूढ़े, बच्चे व नौजवान सभी समान भाव से कतार में खड़े बाबा का दर्शन करने के लिए इंतजार करते रहे। सुबह से शुरू हआ यह क्रम देर शाम तक चलता रहा। दूसरी ओर जोकवा बाजार, धुरिया, धौरहरा, धुनवलिया, कृपापट्टी, रहसू बाजार नदवा विशुनपुर आदि बाजारों व गांवों के शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। मंदिरों पर मेले जैसा माहौल रहा। धुनवलिया में श्रद्धालुओं ने कुकुत्था नदी से जल भर कर लगभग दो किलोमीटर की दूरी तय कर हर हर महादेव के जयकारा के साथ जलाभिषेक किया।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here