बहन को हुआ प्यार, भाई ने काट दिया गला - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, July 22, 2023

बहन को हुआ प्यार, भाई ने काट दिया गला

🔴हत्यारा सिर लेकर गांव मे घूमा फिर पहुचा थाने

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

लखनऊ। सूबे के बाराबंकी जिले  के फतेहपुर थाना क्षेत्र  मिठवारा गांव में अपनी बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज एक युवक ने धारदार हथियार से उसका सिर धड़ से अलग कर उसकी हत्या कर दी।फिर आरोपी हाथ मे अपनी बहन का सिर लेकर पूरे मे गांव मे घूमता रहा। बहन का सिर लेकर थाने जाते समय हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से पूरे जिले मे दहशत कायम है जिसने भी हत्यारे को हाथ मे  कटा हुआ सर लेकर जाते हुए देखा वह खौफ के मारे कापी उठा। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा के मुताबिक  थाना फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम मिठवारा निवासी 22 वर्षीय रियाज  ने अपनी सगी बहन 18 वर्षीय आशिफा का सिर धारदार हथियार से वार कर धड़ से अलग कर दिया। हत्यारे रियाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

🔴बहन ने भागकर की थी शादी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्यारे की बहन आशिफा का कथित तौर पर गांव के ही एक युवक चांद बाबू के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था जिससे नाराज होकर उसने अपनी बहन की धारदार हथियार से सिर काटकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार आशिफा को कुछ दिन पहले चांद बाबू अपने साथ भगाकर ले गया था, हालांकि बाद में पुलिस ने आशिफा को बरामद कर लिया तथा उसके परिजनों की तहरीर पर चांद बाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था।

🔴अक्सर हुआ करती थी बहस

ग्रामीणों के मुताबिक रियाज अपनी बहन और चांद बाबू के संबंधों को लेकर काफी नाराज रहता था और इसको लेकर अक्सर भाई-बहन के बीच कहासुनी हुआ करती थी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर तु-तु, मै-मै और तीखी कहासुनी हुई और गुस्से में आकर रियाज ने धारदार हथियार से आशिफा का सिर काटकर बेरहमी से हत्या कर दी।

🔴थाने लेकर जा रहा था सिर

पुलिस ने बताया कि बहन की हत्या करने के बाद रियाज उसका सिर लेकर गांव मे घूमते हुए थाने की तरफ निकल पड़ा  और काफी देर तक पैदल ही चलता रहा, सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे रास्ते से कटे हुए सिर के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के उच्च अधिकारी मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर जांच पड़ताल  किये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here