बिना लाइसेंस काटे जा रहे हैं वाहन, खप रही है चोरी की गाड़ियां - Yugandhar Times

Breaking

Friday, July 28, 2023

बिना लाइसेंस काटे जा रहे हैं वाहन, खप रही है चोरी की गाड़ियां

कबाड़ी की दुकानों पर  नही होती हो कोई कार्रवाई 

🔵जनपद के पडरौना नगर सहित कसया, तमकुही,हाटा,कप्तानगंज, खड्डा, रामकोला आदि क्षेत्रों मे धडल्ले से चल रहा है अवैध कबाड़खाना

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न चौक-चौराहों व कस्बों में संचालित हो रहे कबाड़ की दुकानों के आड़ में चोरी का माल खपाया जा रहा है। चर्चा-ए-सरेआम है कि क्षेत्रो में हो रही चोरी के पीछे अपराधियों को अप्रत्यक्ष रूप से कबाड़ियों का सरंक्षण भी मिल रहा है।  जानकारों की माने तो पुलिस कबाड़ियों की दुकान और गोदाम की ठीक से जांच कर दे तो कबाडी की दुकान पर कबाड़ की आड़ में चोरी का माल खरीदने की पोल खुल जाएगी। 

गौरतलब है कि जिले में बेखौफ कबाड़ियों का अवैध कारोबार चल रहा है। बावजूद इसके पुलिस इन कबाड़ियों के दुकानों की जांच कर कार्रवाई करने में गंभीर नहीं दिख रही है। कहना न होगा कि  कबाड़ के गोदाम में मोटर साइकिल सहित अन्य गाड़ियों के पार्ट्स बड़ी आसानी से मिल जाती है। सबब यह है कि इन कबाड़ की दुकानों पर छोटी-बड़ी गाड़ियों को काटकर कबाड़ में तब्दील कर देना इन कबाड़ियों के बाएं हाथ का खेल बन चुका है। इनके पास न तो गाड़ियों को खरीदने का लाइसेंस है और न ही वाहनों को काटने की प्रशासनिक अनुमति। फिर भी यह अवैध कार्य बेखौफ डंके की चोट पर हो रहा हैं। इतना ही नही कबाड़ी शहर के चौक-चौराहे व कस्बों के भीड़भाड़ इलाके मे घरेलू गैस सिलेंडर रखकर खुलेआम गाड़ियों व अन्य कीमती सामनो को काटते है जिससे बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है। पुलिस को इन दुकानों में अन्य संदिग्ध सामग्री की खरीदी बिक्री होने की लगातार जानकारी मिलती है, लेकिन पुलिस के पास इन दुकानों को जांच करने का फुर्सत नहीं है। इसे पुलिस की उदासीनता कहे या अनदेखी जिसके वजह से कबाड के अवैध कारोबार करने वाले व्यवसायियों का हौसला बुलंद है और वह बिना रोक-टोक कबाड की आड मे वाहनों को काटने में लगे हैं इसमे ज्यादातर चोरी के वाहन शामिल होने की बात सामने आ रही है। सूत्रों की माने तो जनपद के पडरौना, कसया, तमकुही, हाटा, कप्तानगंज, खड्डा, रामकोला, सिधुआ, कुबेरस्थान, मथौली सुकरौली, सहित विभिन्न क्षेत्रों के चौक-चौराहों पर संचालित कबाड़ की दुकान में अवैध वाहनों को खरीदने व काटने का कारोबार चल रहा है। बताया जाता है कि मथौली के मुख्य बाजार से श्रीराम बाजार में एक कबाड़ की दुकान में चोरी की सैकड़ो वाहन कट चुके है। इसी प्रकार पकड़ी मदरहां, खैरेटवा, बोदरवार, मनसूरगंज, खोटहीं, इंदरपुर आदि स्थानों पर भी कबाड़ खरीदने के नाम पर अवैध कार्य किया जा रहा है। पडरौना नगर के गंडक नहर के किनारे स्थित कबाडी के दुकान पर हाल ही में  दो दर्जन से अधिक मोटरसाइकिले कबाडो के बीच छिपाकर रखा गया था। जिसे कबाडी सात माह पूर्व कोतवाली से नीलामी के दौरान लेने की बात कह रहा था। मजे की बात यह है कि जब मीडिया ने उस समय कबाडी से नीलामी से संबंधित कोई कागजात दिखाने की बात कही तो कबाडी ने दो टूक मे यह कहा कि सात माह से अधिक समय हो गये है लेकिन कोतवाली ने उसे कोई कागजात नही  दिया है। समाचार प्रकाशित होने के बाद मे कबाड व्यवसायी पडरौना कोतवाली से एक कागज पर दस मोटरसाइकिल का नंबर अकिंत कराकर मुहर लगा कागज दिखाते हुए कहा कि नीलामी के यही कागज मिले है। जबकि कबाडी के गोदाम पर दो दर्जन से अधिक मोटरसाइकिले थी। इसके अलावा तमाम मोटरसाइकिले काट दी गयी थी। इसी तरह से मथौली और पकड़ी मदरहां में क्षेत्र से चोरी हुए दो पहिया और चार पहिया दर्जनों वाहन कटने की बात जगजाहिर है। लेकिन स्थानीय पुलिस इस मामले में मूक दर्शक बनी हुई है।

🔴 सीओ बोले

इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन सिंह ने कहा कि बिना लाइसेंस कबाड़खाना संचालित करना अवैध है। इस मामले में संबंधित थाना क्षेत्रों में जल्द ही कार्यवाई सुनिश्चित की जायेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here