🔵मेडिकल कॉलेज मे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के नियुक्ति का मामला
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । बीते चार माह पूर्व शुरू हुए जिले के मेडिकल कॉलेज मे अंशकालीन आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए अखबारो मे निकाले गये विज्ञापन मे बहुत बड़ा खेला हुआ है ताकि आम बेरोजगार आवेदन न कर सके है। कहना न होगा कि शिवम ट्रेडर्स नामक फर्म द्वारा मेडिकल कालेज मे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की नियुक्ति का ठेका लिया गया है। सूत्र बताते है पद के अनुरूप दो लाख से चार लाख रुपये लेकर अपने चेहतो की नियुक्ति करने के लिए फर्म ने यह खेल खेला है। यही वजह है कि रिक्तियां से संबंधित प्रकाशित विज्ञापन किसी को कानो-कान खबर नही लगी और नियुक्ति की कोरमपूर्ति कर ली गयी है। जिला अपराध निरोधक समिति ने मुख्यमंत्री को पत्रक भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
काबिलेगौर है कि 1 अप्रैल - 2023 को जिला अस्पताल को मेडिकल कालेज का दर्जा दे दिया गया। इसी दिन मेडिकल कॉलेज मे डा0 आरके शाही ने प्रथम प्रार्चाय के रूप मे कार्यभार संभाला। हालांकि मेडिकल कालेज के भवनों का निर्माण कार्य अभी चल रहा है। लेकिन मेडिकल कॉलेज के मानक के अनुरूप आउटसोर्सिंग के जरिए कर्मचारियों को नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। सूत्रों की मानें तो जिले मे स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नियुक्त करने का ठेगा पडरौना के शिवम ट्रेडर्स नामक फर्म ने ले रखा है। अब मुद्दे पर गौर करने वाली बात यह है स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में शिवम ट्रेडर्स द्वारा अंशकालीन आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को भर्ती करने के लिए जिन दो समाचार पत्रों मे विज्ञापन प्रकाशित कराया गया है वह अखबार छपता नही है और छपता है तो जनपद मे कही दिखाई नही देता है। जानकार बताते है कि इस तरह के अखबारों मे विज्ञापन प्रकाशित कराने के पीछे फर्म का सिर्फ एक ही उद्देश्य है। वह है मोटी रकम वसूलकर अपने चहेतों को भर्ती करना। बताया जाता है कि फर्म द्वारा पद के अनुरूप दो लाख से चार लाख रुपये वसूलकर अपने लोगो की नियुक्ति करने के लिए यह खेल खेला गया है। विश्वस्तर सूत्रों की माने तो शिवम ट्रेडर्स ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के नियुक्ति के लिए जिन दो अखबारों मे विज्ञापन प्रकाशित कराया है उससे से एक अखबार सिर्फ पीडीएफ मे प्रसारित होता है और जरूरत के अनुसार बिल भुगतान के लिए कुछ प्रति छपता है जबकि दुसरा अखबार लखनऊ से प्रकाशित होता है जनपद मे वह अखबार भी आता है किन्तु जिस दिन विज्ञापन प्रकाशित हुआ था उस दिन का पुरा अखबार का बंडल फर्म ने स्वयं लेकर डंप कर दिया । नतीजतन वह अखबार भी सार्वजनिक नही हुआ। इसके वजह से मेडिकल कालेज मे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के नियुक्ति संबंधित जानकारी किसी को नही हुई और आम बेरोजगार आवेदन करने से वंचित हो गये। जिला अपराध निरोधक समिति ने इस मामले को गंभीरता से उठाते हुए मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र भेजकर नियुक्ति प्रक्रिया को निरस्त कर सर्वाधिक पढे जाने वाले समाचार पत्रों में पुनः नये सिरे से विज्ञापन प्रकाशित कर आवेदन लेकर पारदर्शीता के साथ नियुक्ति करने व धांधली करने वाले फर्म के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
🔴 इन पदो पर होनी है नियुक्ति
स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मे शिवम ट्रेडर्स द्वारा अंशकालीन आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को विभिन्न पदो पर नियुक्त किया जा रहा है। इसमे डिप्टी लाईब्रेरियन, मेडिकल सोशल वर्कर, लीगल एडवाईजर, ऑडियो मोडुयलर ऑडियो विज्युअल टेक्नीशियन, ऑडियो मेट्रोटेक्नीशियन, फैटालोर, डाइटिशियन पेश पिस्त, साइकीट्रीक सोशल वर्कर्स स्पीच थ्रेपिस्त, इलेक्ट्रिशियन, हेल्थ असिस्टेंट, हेल्थ एजूकेटर, हेल्थ इन्स्पेटर, मल्टीरिहेबिलिटेशन वर्कर्स /एमआरडब्लू/टेक्नीशियन/ थेरेपिस्ट, फोटोग्राफर, ड्राईवर, टेक्निकलअसिस्टेंट/टेक्नीशियन/ डायलिसिस टेक्नीशियन / प्लास्टर, टीबी एंड चेस्ट डिजीजेज हेल्थ, विजिटर वैन ड्राईवर, वोकेशनल कांउसलर, कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टोनोग्राफर, क्लास- 4 टेक्नीकल, क्लास-4 नॉन टेक्नीकल आदि पद शामिल है। इसके लिए आवेदन करने की तिथि 12 जुलाई से 18 जुलाई-2023 निर्धारित किया गया था। सूत्रों की माने तो इन पदो पर नियुक्ति के लिए दो लाख से चार लाख रुपये वसूली की जा रही।
No comments:
Post a Comment