साहब के मर्जी के आगे शासनादेश बेअसर - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, July 2, 2023

साहब के मर्जी के आगे शासनादेश बेअसर

🔴जिला पंचायत राज अधिकारी ने शासनादेश को ठेगा दिखाकर महिला सफाईकर्मियों की लगायी ड्यूटी

🔴दूर-दराज ड्यूटी लगने के वजह से महिलाओं को संसाधनों के लिए झेलनी पडती है दुश्वारिया

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। मेरी मर्जी....! मै चाहे ऐ करु, मै चाहे वे करु , नदी को मै बोलू नाला, चाबी बिना खोलू ताला  मेरे बारे मे कुछ कहना नही चुपचाप बैठे रहो कुछ बोलना नही, मुझे समझाना नही, सही या गलत, मेरी मर्जी.... । हिन्दी फिल्म का यह गाना पंचायती राज विभाग के विभाग-ए-शहंशाह पर सटीक बैठता है। क्योंकि यहां के बडे साहब के मर्जी के आगे शासनादेश व नियम-कानून का मतलब कुछ नही। यही वजह है कि शासनादेश को ठेगा दिखाकर साहब ने महिला कर्मचारियों की  ड्यूटी उनके घर से तीस किमी दूर लगायी है जबकि शासनादेश के मुताबिक किसी भी महिला सफाईकर्मी की ड्यूटी उसके निवास स्थान से पांच किलोमीटर के परिक्षेत्र मे ही ड्यूटी लगाने का प्राविधान है। बताया जाता है कि साहब के तुगलकी हुक्म की तामिल न करने वाले कर्मचारियों से न कोई सवाल, न कोई स्पष्टीकरण बल्कि सीधे निलंबन आदेश थमा दिये जाते है। 

काबिलेगौर है कि कुशीनगर जनपद में कृषि विश्वविद्यालय के शिलान्यास को लेकर 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर सभी विभाग अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुआ हैं। वही, पंचायती राज विभाग भी तैयारियों को देखते हुए जनपद के सभी विकास खण्डों के गांवों में तैनात सफाई कर्मचारियों की डियूटी पीएम के संभावित कार्यक्रम स्थल सहित आस-पास के क्षेत्रों की साफ-सफाई में लगाया गया है। इसमे महिला सफाईकर्मी भी शामिल है इसके लिए डीपीआरओ ने  बकायदे 30 जून से 7 जुलाई तक के ड्यूटी का फरमान जारी किया है। कहना न होगा कि  जिले मे  कुल 14 विकास खण्डों मे हजारो पुरुषों के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या मे महिला सफाईकर्मी भी है जिनकी ड्यूटी पीएम के संभावित कार्यक्रम में साफ-सफाई करने के लिए लगाई गई है। 

🔴 ऐसे लगी है ड्यूटी 

पीएम के सम्भावित कार्यक्रम स्थल सहित आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई के लिए जिले के  हाटा व सुकरौंली ब्लाक के सफाई कर्मचारियों की डियूटी कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से बैरिया चौराहे तक लगायी गयी है। मोतीचक, कप्तानगंज व रामकोला विकास खण्ड के सफाईकर्मियों की ड्यूटी बैरिया चैराहे से बाईपास नहर तक, पडरौना व दुदही विकास खण्ड के सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी बाईपास नहर से सपहा रोड तक लगयी गयी है। इसी तरह खडडा, नेबुआ नौरंगिया व विशुनपुरा विकास खण्ड के सफाईकर्मी सपहा रोड से गोपालगढ़ तिराहे तक ड्यूटी करेगे, जबकि सेवरही, तमकुहीराज, फाजिलनगर व कसया विकास खण्ड के सफाईकर्मी  बरवा फार्म पर साफ-सफाई की व्यवस्था संभाल रहे  है। इनकी मॉनिटरिंग भी विभाग द्वारा हर घण्टे की जा रही है। इसमे किसी प्रकार की लापरवाही करने पर  सीधे निलंबन की कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। जिले के दूर-दराज के गांवों से पीएम के संभावित कार्यक्रम स्थल पर ड्यूटी करने जा रही  महिला सफाईकर्मियो को संसाधनों के लिए  दुश्वारियों का सामना करना पड रहा  है। 

🔴 क्या कहता है संगठन

सफाई कर्मचारी संघ का कहना है कि नियुक्ति के समय जारी शासनादेश के अनुसार महिला सफाईकर्मी अपने तैनाती क्षेत्र मे ही ड्यूटी करेगी, जबकि विशेष परिस्थितियों मे पुरुष सफाईकर्मियों को 15 किलोमीटर से दूर अन्य स्थानों पर भेजने का प्रावधान निर्धारित किया गया है। इसको लेकर संगठन की ओर से कई बार आवाज भी बुलंद किया है। नतीजतन पूर्व के डीपीआरओ संगठन की मांग को ध्यान मे रखते हुए वीआईपी कार्यक्रमों में महिलाओं को उनके तैनाती क्षेत्रों में ही रहकर कार्य करने की अनुमति देते हुए पुरुष कर्मचारियों को ही उस क्षेत्र मे ड्यूटी के लिए भेजा करते थे। लेकिन नवागत डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी द्वारा शासनादेश को ताक पर रखकर महिला सफाईकर्मियों को भी पीएम के संभावित कार्यक्रम स्थल पर ड्यूटी लगाने के कारण महिलाओं ने जहां आपत्ति जताई है, वही संगठन ने रोष भी व्यक्त किया । बावजूद इसके साहब के मर्जी के आगे  किसी की नही चली। इस संबंध मे जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार प्रियदर्शी के मोबाइल नंबर 78349 48507 पर दो बार संपर्क किया गया तो लगातार पूरी घंटी बजती रही लेकिन फोन नही उठा।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here