🔵संजय चाणक्य
कुशीनगर । एसडीएम ज्योति मौर्य की चरित्रहीनता व पति के साथ की गई वेवफाई का मामला अभी सुर्खियों मे ही है कि कुशीनगर मे भी ज्योति के नक्शेकदम पर चलते हुए एक महिला ने अपने उस पति को जिसने उसे पढाया- लिखाया नौकरी दिलाया और विदेश में नौकरी करने के लिए भेजवाया, उसे ही अपने जिन्दगी से दूर करने के लिए पत्नी ने तलाक की नोटिस भेजवा दी है। भौतिकता की चकाचौंध से प्रभावित यह महिला न सिर्फ अपने पति की मेहनत को दरकिनार कर उससे रिश्ता तोडने का निर्णय ले लिया बल्कि अपने तीन साल के जिगर के टुकड़े से भी मुंह फेर लिया है। पत्नी की इस बेरुखी के बाद पति खुद की अपनी नौकरी छोड तीन साल के मासूम को लेकर दर-बदर भटकने के लिए विवश है
जनपद के कसया थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सोहसा गौसी पटटी के टोला चेगौना के निवासी लवकुश की शादी वर्ष 2018 मे महाराजगंज में अंगीरा के साथ बड़ी धूमधाम से हुई थी। विवाह के समय लवकुश को इस बात कि तनिक भी भान नही था कि वह जिस लडकी के साथ अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे ले रहा है वही पत्नी सात समुन्दर पार जाकर उसे और अपने कलेजे के टुकडे को अपनी जिंदगी से निकाल फेकेगी। मास्टर डिग्री हासिल करने वाले लवकुश की माने तो पत्नी का इच्छा का सम्मान करते हुए वह अपनी पत्नी को पढाया- लिखाया और बीएड कराया। उसके बाद वह अपनी पत्नी अंगीरा को दिल्ली के उस कंपनी में डेटा बेस वर्कर की नौकरी दिलवा दी, जहां लवकुश खुद नौकरी करता था। इसी दरम्यान अंगीरा ने वर्ष 2020 में एक पुत्र मान को जन्म दिया। पति-पत्नी दोनों कमा रहे थे। दोनों का जीवन खुशहाल चल रहा था। इसी बीच अंगीरा कंपनी से विदेश जाने का ऑफर मिला और लवकुश की पत्नी अंगीरा ने बेटे को छोडकर दुबई जाने की इच्छा जताई। पत्नी की इस बात को लेकर लवकुश को झटका लगा। फिर बेटे की देखभाल करने के लिए खुद की नौकरी छोडकर न चाहते हुए अंगीरा को दुबई जाने की सहमति दे दी। दुबई जाने के बाद अंगीरा अच्छी खासी सैलरी उठाने लगी। पति-पत्नी के बीच 6 महीने तक वीडियो कॉल और वॉइस कॉल पर बात होती रही। इस दौरान अंगीरा अपने पति के पास थोडा-बहुत पैसे भी भेजती रही लेकिन कुछ माह बाद भौतिकता के चकाचौंध से प्रभावित होकर अंगीरा अपने पति लवकुश व बेटा मान से दुरी बनाने लगी। फिर धीरे-धीरे दोनो के बीच संबंध बिगड़ने लगा। परिवार टूटता देख पति लवकुश ने इसकी शिकायत दिल्ली स्थित कंपनी को किया और कंपनी ने अंगीरा को हिन्दुस्तान वापस बुला लिया।
दुबई से अंगीरा भारत आई तो वह अपने पति और बेटे के पास न आकर गोरखपुर स्थित अपने रिश्तेदार के घर चली गई। रिश्तेदारों ने दोनों के बीच कई बार की बातचीत कराया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद अंगीरा ने पति लवकुश और बेटे भान को जिन्दगी से दूर रहने के लिए पारिवारिक न्यायालय महाराजगंज के जरिए पति को तलाक का नोटिस भेज दिया। पत्नी को पढा-लिखाकर नौकरी दिलाने वाला लवकुश को जब तलाक की नोटिस मिली तो उसके पैर तले जमीन खिचक गया। वह कुछ समझ पाता इससे पिछले अंगीरा कमाने चली गई। लवकुश का कहना है कि वह अपनी पत्नी को पढ़ा लिखा कर नौकरी दिलवाया और पत्नी बदल गई। उसे अपने तीन साल के जीगर के टुकड़े का भी ख्याल नही आया। जबकि पत्नी का कहना है कि पति के शकी मिजाज और मानसिक उत्पीड़न से मजबूर होकर तलाक लेने का निर्णय ली हूं। दोनों की बातों में क्या सत्यता है यह तो पति और पत्नी ही जानेंगे। लेकिन उस मासूम का क्या दोष जो अपनी पिता की गोद में बैठ कर मां के आने का इंतजार कर रहा है।
No comments:
Post a Comment