मामूली विवाद में पड़ोसी ने महिला का किया कत्ल - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, July 1, 2023

मामूली विवाद में पड़ोसी ने महिला का किया कत्ल

🔴गांव में पुलिस तैनात, आरोपियों को पुलिस ने हिरासत मे लिया

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। जनपद के के तमकुहीराज  थाना अंतर्गत पाण्डेय मुन्नी पट्टी के टोला श्यामपट्टी में शनिवार को मामूली कहासुनी के विवाद में पडोसी ने महिला की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी। घटना के बाद भाग रहे चारो आरोपितों को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ लिया और कमरे में बंद कर दिया और पुलिस के पहुंचने पर आरोपियों को उनके हवाले किया। बताया जाता है है कि जब घटना हुई महिला की दोनों बेटियां व बेटा घर में थे। पति लखनऊ में राजमिस्त्री का कार्य करते हैं। घटना को लेकर गांव तनाव की स्थिति बनी हुई है इसको देखते हुए गांव में पुलिस टीम तैनात कर दी गई है।

तमकुहीराज क्षेत्र के पाण्डेय मुन्नी पट्टी के टोला श्यामपट्टी निवासी मंजू देवी अपने दरवाजे के समीप बैठकर आसपास की महिलाओं से बातचीत कर रही थीं। बताया जा रहा है कि इसी बीच पड़ोसी आलोक लाल श्रीवास्तव ने कोई आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इसको लेकर महिला से कहासुनी होने लगी। इस दौरान आलोक के पिता हेमंत श्रीवास्तव, मां आशा देवी, बहन साक्षी ऊर्फ रंगोली भी आ गए और दरवाजे पर बैठी महिला मंजू देवी को पीटना शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस दौरान आलोक घर गया और धारदार हथियार लेकर निकला। मंजू के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे मौके पर ही मृत्यु हो गई।

🔴 खून से लथपथ माँ को देख बच्चों में मची चीख-पुकार

शोर सुनकर महिला की दोनो पुत्रियां 16 वर्षीय सलोनी , 15 वर्षीय शालिनी  और 11 वर्षीय पुत्र मोहित घर से बाहर निकले तो मां को खून से लथपथ जमीन पर देख दहाड़ मारकर रोने लगे।

🔴 सीओ बोले 

सीओ जितेंद्र सिंह कालरा, प्रभारी निरीक्षक नीरज राय ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुचकर घटना की जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की। गांव में स्थिति तनावपूर्ण है। सीओ कालरा का कहना है कि आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। एहतियातन मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here