कुशीनगर में छापेमारी के बाद बदस्तूर जारी है देहव्यापार का कारोबार - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, June 6, 2023

कुशीनगर में छापेमारी के बाद बदस्तूर जारी है देहव्यापार का कारोबार

🔴 बुद्धनगरी मे थमने का नाम नही ले रहा है जिस्मफरोशी का धंधा

🔵संजय चाणक्य 

कुशीनगर । बुद्धनगरी मे अवैध रूप से बेखौफ संचालित हो रहे देह व्यापार का कारोबार थमने का नाम ले रहा है हालाकि बीते दिनों उपजिलाधिकारी व सीओ के अगुवाई में पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित एनके गेस्ट हाउस पर छापेमारी कर एक दर्जन से अधिक युवक-युवतियां को हिरासत मे लिया था। बाद में पकडी गयी युवतियों को पुलिस ने उनके परिजनो के हवाले कर दिया जबकि आधा दर्जन पकडे गये युवको खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एनके गेस्ट हाउस को सील कर दिया। इसके बावजूद बुद्धनगरी के तकरीबन दो दर्जन से अधिक गेस्ट हाउस और होटल में स्कूली व नाबालिग लड़कियों के साथ देह व्यापार का अनैतिक कारोबार बदस्तूर जारी है।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-28  के किनारे बसा कुशीनगर व कसया क्षेत्र में संचालित दो दर्जन से अधिक संख्या में छोटे बड़े होटल, ढाबा, गेस्टहाउस और रेस्टोरेंट संचालित होता है जहां बेखौफ देहव्यापार का अनैतिक कारोबार फलफूल रहा है। जगजाहिर है कि कुशीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग - 28 के किनारे हिरनहापुर से गोपालगढ के बीच संचालित अवैध रेस्टोरेंट, गेस्टहाउस और होटल देह व्यापार कारोबार का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। इसके अलावा कुशीनगर मंदिर एरिया के समीप कुछ होटलो मे भी यह अवैध धंधा बेरोक-टोक इस कदर फल फूल रहा है कि स्थानीय लोग भी आजिज आ गए है। मजे की बात यह है कि लगातार मीडिया द्वारा इस अनैतिक व अवैध कारोबार का मामला उठाने व पुलिसिया छापेमारी के बाद भी यह धंधा बंद होने का नाम नही ले रहा है। इसके पीछे वजह यह है कि स्थानीय स्तर पर पुलिस प्रशासन के  जिम्मेदार व कुछ तथाकथित पत्रकार इस धंधे से जुड़े कारोबारियों को संरक्षण देकर देह व्यापार के जरिए अपनी काली कमाई की गढरी भरने में लगे है। का अवैध कारोबार फलफूल रहा है। ऐसी चर्चा है कि हाइवे के किनारे हिरनहापुर से गोपालगढ़ के बीच संचालित हो रहे गेस्टहाउस व होटलो मे नाबालिग लडकियों की बोली लगती है और यह सब कुछ यहा के होटल व रेस्टोरेंट मालिको द्वारा किया जाता है। कहना मुनासिब होगा कि होटल, ढाबा व रेस्टोरेंटो मे चल रहे इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की गरज से  पूर्व में भी यहा के पुलिस प्रशासन द्वारा छापेमारी कर देह व्यापार के अवैध धंधे का पर्दाफाश किया जाता रहा है।  जानकार बताते है कि समय समय पर इन होटलो व गेस्टहाउसो पर छापेमारी करना पुलिस प्रशासन की कार्यवाही का एक सुनियोजित हिस्सा होता है। ताकि खाकी और धंधेबाजो का याराना सार्वजनिक तौर पर चर्चा का विषय न बने। यही वजह है कि इन अवैध कारोबारियों के अवैध कारोबार पर  जब भी पुलिसिया कार्रवाई का डण्डा चलता है तो दो-चार दिन तक हडकंप मचा रहता है। फिर उसके बाद यह धंधा ऐसे शुरू होता है जैसे यह कारोबार कभी बंद ही न हुआ हो, तभी तो होटल व्यवसाय की आड़ में देह व्यापार का सिलसिला रुकने के बजाय दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। 

होटल व्यवसाय से जुड़े जानकर बताते है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर जनपद की सीमा से लेकर बिहार बार्डर तक दर्जनों होटल व रेस्टोरेंट व गेस्टहाउस इस तरीके से बनाये गये है जहां जिस्मफरोशी के कारोबार मे कोई खलल न डाल सके और ग्राहक आसानी से उनके अड्डे पर पहुंच सके। यहां रात के अंधेरे की बात कौन करे दिन के उजाले में ही लडकियो के जिस्म की बोली लगती है और इस दबंगई से बोली लगती है कि कोई उनका कुछ बिगाड नही सकता है। देह व्यापार से जुडे कारोबारियों का दावा है कि बुद्धनगरी से देह व्यापार का धंधा कभी खत्म नही हो सकता है। इन कारोबारियों की हिम्मत तो देखिये यह  ताल ठोकर कहते है कि किसी के लिखने से कुछ होने वाला नहीं है हर माह पुलिस को महीना दिया जाता है, कुछ कथित पत्रकार भी हर महीने पैसा ले जाते है। इन कारोबारियों ने यहां तक कहा आप अपनी कीमत बोलिए आपको भी हर माह पहुच जायेगा यह लिखने से कोई फायदा नहीं है। एक कारोबारी ने बातचीत मे कहा कि आपके लिखने से  पुलिस छापेमारी करती लेकिन सिर्फ दिखाने के लिए। छापेमारी से पहले पुलिस सूचना दे देती है और हम लोग ग्राहकों को हटा देते है।

🔴अनैतिक कारोबार का होता रहा है भंडाफोड़

कहना न होगा कि कुशीनगर के विभिन्न होटलों मे चल रहे जिस्मफरोशी के अनैतिक कारोबार का कई बार भंडाफोड़ हो चुका है। बीते वर्ष 2022 मे 4 नवम्बर को कसया नगर के देवरिया रोड स्थित शुभ शगुन मैरेज हॉल एंड गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार कारोबार का पुलिस ने पर्दाफाश किया। छापामारी के दौरान आपत्तिजनक मे चार युवतियों के साथ आठ युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 17  आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की है। गिरफ्तार युवक-युवतियों के खिलाफ एएचटीयू अनैतिक व्यापार निषेध अधिनियम की धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने मैरेज हाॅल को सील कर दिया गया है। इसी तरह उपजिलाधिकारी व सीओ के अगुवाई मे बीते शुक्रवार को बुद्धनगरी मे एनके गेस्ट हाउस मे पुलिस ने छापामारी कर एक दर्जन से अधिक युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति मे पकडा था। इस दौरान गेस्ट हाउस का मालिक मौके से भागने मे सफल रहा। अश्लील गतिविधियों के संचालन के आरोप मे पुलिस ने एनके गेस्ट हाउस को सील कर दिया। इसके बावजूद इन कारोबारियों मे कोई खौफ नही है। शुक्रवार को छापेमारी के बाद शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग - 28 पर स्थित होटल व गेस्टहाउसो में बेखौफ नाबालिग लड़कियों के साथ जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। आज भी यह कारोबार बदस्तूर जारी है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here