🔴 किशोरी के पिता के तहरीर पर 16 मई को पुलिस ने युवक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर । धर्म और मजहब को दरकिनार कर एक-दूजे के हुए प्रेमी जोड़े को पुलिस ढूंढ रही है। पुलिस की पहुंच से दूर गैर समुदाय की किशोरी ने एक वीडियो वायरल कर स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन करने और परिजनो पर पुलिस द्वारा दबाव नहीं बनाने के लिए अपील की है। किशोरी ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप मढते हुए मुख्यमंत्री से भी गुहार लगायी है। किशोरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिले के कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी वीडियो को सीएम और पीएम को ट्वीट किया है। इधर पुलिस कानून का हवाला देते हुए युवक को गिरफ्तार करने पर अड़िल है।
जनपद के रविंद्रनगर धूस थाना अंतर्गत एक गांव की रहने वाली दूसरे धर्म की अलीशान खातून पड़ोस के गांव के युवक शन्नी शर्मा से प्रेम करती है। दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब हो गए और शादी करने का निर्णय ले लिए, लेकिन युवती दूसरे समुदाय की होने के कारण दोनो के घरवालो ने शादी करने से साफ मना कर दिए। इसके बाद धर्म - मजहब के बंधन को दरकिनार कर 27 दिन पूर्व युवक-युवती दोनों घर से भाग गए। पिता ने बेटी को नाबालिग (16 साल) बताते हुए पुलिस को तहरीर देकर युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश मे जुटी है। बताया जाता है कि चार दिन पहले इंस्पेक्टर ने आरोपी युवक के रिश्तेदार के घर दबिश दी और पुलिसिया अंदाज में आरोपी को थाने भेजने की चेतावनी दी। इसकी जानकारी जब प्रेमी जोड़े को हुई तो किशोरी ने अपना छह मिनट 27 सेकेंड का एक वीडियो वायरल कर सब कुछ अपनी मर्जी से करने की बात स्वीकार करते हुए पुलिस और अपने परिजनों से अपने प्रेमी के साथ चैन से जीने की गुहार लगायी । किशोरी ने अपने परिवार को पुलिस के साथ मिलकर फोन से उसे और उसके प्रेमी के परिजनो को प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है।
🔴वायरल वीडियो मे क्या बोल रही किशोरीवायरल हो रहे वीडियो में किशोरी कह रही है कि उसने अपने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन कर लिया है। वह दोनों नाबालिग नहीं हैं। उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है। पुलिस बेवजह परेशान कर रही है। किशोरी ने मुख्यमंत्री से भी धर्म परिवर्तन खुद की मर्जी से स्वीकार कर पुलिस पर परिवार के लोगो को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। वायरल वीडियो मे किशोरी चेतावनी भी दी है कि ज्यादा परेशान करने पर दोनों खुदकुशी कर लेंगे, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी। वहीं, पुलिस कानून का हवाला देते हुए युवक की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने का दावा कर रही है। रविंद्र नगर धूस के थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र का कहना है कि किशोरी का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह तथ्यहीन है। किशोरी के पिता की तहरीर पर युवक के खिलाफ 16 मई को अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। रिश्तेदार के घर आरोपी के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस पुलिस ने दबिश दी थी, लेकिन वह मिला नहीं। पुलिस को जाति-धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस कानून का पालन कर रही है। दोनों आकर थाने पर अपना बयान दर्ज करा दें।
🔵 वायरल वीडियो
No comments:
Post a Comment