🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । उपजिलाधिकारी रत्निका श्रीवास्तव व सीओ कुन्दन सिंह के अगुवाई में कसया पुलिस ने शुक्रवार को बुद्धनगरी में एनएच-28 के निकट स्थित एनके गेस्ट हाउस में छापा मारा। दोपहर करीब दो बजे हुई इस छापेमारी में गेस्ट हाउस से आधा दर्जन युवतियों के साथ आधा दर्जन युवक आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए। पुलिस ने इन सभी युवक-युवतियों को हिरासत मे लेकर थाना लेकर आयी जहां युवतियों को उनके परिजनो को बुलाकर कडी चेतावनी देकर सुपुर्द कर दिया जब पकडे गये युवको के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस विधिक कार्यवाही करने मे जुटी है। बताया जाता है कि होटल प्रबंधक मैके से भागने मे सफल रहा। पुलिस ने गेस्टहाउस को सील कर सरकारी ताला जड़ दिया। छापेमारी के दौरान होटल में अफरा-तफरी मची रही।
बता दे कि हिरनहापुर से गोपालगढ़ एनएच-28 के किनारे कमोबेश जितने भी रेस्टोरेंट, ढाबा व होटल है वहा सुबह से लेकर देर रात तक बेखौफ देह व्यापार का कारोबार चलता रहता है। सूत्र बताते है कि कारोबारी पहले से ही आस-पास क्षेत्र के कुछ लड़कियों को अपने रेस्टोरेंट व होटलो पर बुलाकर रखते है और ग्राहको के पसंद के मुताबिक एक हजार रुपये से लेकर पांच हजार रुपये प्रति घंटा के हिसाब से परोसते है। इसके अलावा इन होटलो व रेस्टोरेंट पर देर रात में बाहर से कालगर्ल भी बुलायी जाती है जिनकी बोली दस हजार रुपये से शुरू होती है और ग्राहको के पसंद के मुताबिक पचास हजार रुपये तक जाती है। इसी तरह पूरी रात यह धंधा चलता रहता है और सुबह होते ही पेशेवर महिलाए व युवतियां अपने घर के लिए रवाना हो जाती हैं। सूत्र बताते है कि इसमें शामिल लोगों को उनका हिस्सा पूरी ईमानदारी से दिया जाता है।
🔴 बिहार और नेपाल से भी बुलायी जाती है कालगर्लहोटल व ढाबा व्यवसाय से जुड़े जानकर बताते है कि ग्राहकों के डिमांड के अनुसार इस धंधे मे पडोसी राज्य बिहार व नेपाल राष्ट्र से भी लड़कियां बुलायी जाती है। नाबालिग व कम उम्र की लडकियां ग्राहकों की पहली पसंद होती है बाहर से आने वाले लोग इन लड़कियों पर लाखो रुपये लूटाने से भी परहेज नही करते है। इस धंधे का ट्रेंड भी बदल गया है। सूत्रों की मानें तो इस धंधे से जुडे ग्राहक मोबाइल मैसेज व कोडवर्ड का इस्तेमाल भी करते हैं, जैसे छोटी मछली, बड़ी मछली, चलहवा आदि नाम लिए जाते है ताकि किसी को शक न हो।
No comments:
Post a Comment