🔴 अंतर्राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के पूर्व दिवस पर पडरौना के पुरुष एवं नेत्र चिकित्सालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। मारवाड़ी युवा मंच चेतना महिला शाखा पडरौना के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के पूर्व दिवस पर पडरौना में पुरुष एवं नेत्र चिकित्सालय पर रक्तदान शिविर लगाया गया। नगर पालिका अध्यक्ष विनय जयसवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिविर व गोरखपुर से मगायी गयी ब्लड कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्टेशन वैन का फीता काटकर उद्घाटन किया।
शिविर में कुल 40 रक्तदाताओ ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। इसमे से कुल 21 लोग रक्त देने के लिए उपयुक्त पाये गये। इसके बाद 21 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया जिसमें 10 लोगों ने पहली बार ब्लड डोनेट किया। नये ब्लड डोनर को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विनय जायसवाल ने कहा की चेतना महिला शाखा प्रतिवर्ष ऐसे ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करती रहती है जिससे क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को रक्त की आवश्यकता पूरी होती है। मंच की अध्यक्ष मीनू जिंदल ने कहा कि रक्तदान समाज के सभी लोगों को करना चाहिए क्योंकि इससे ना सिर्फ जरूरत पड़ने पर दूसरों की जान बचाई जा सकती है बल्कि यह लोगों को समाज सेवा से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी है। मंत्री अनु अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष रश्मि टिबड़ेवाल ने सभी रक्तदाताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉक्टर दिव्या शुक्ला ,डॉक्टर अजय शुक्ला, डॉ वैभव श्रीवास्तव, प्रीति अग्रवाल, मधु नथानी ,प्रियंका जायसवाल आदि ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रीति अग्रवाल, पदमा अग्रवाल ,प्रज्ञा अग्रवाल, प्रियंका बगड़िया ,प्रदीप चिहाड़िया ,आलोक अग्रवाल, गौरव कनोडिया ,संजय मारोदिया, मनोज शर्मा सारस्वत, एजाज अहमद ,आनंद कुमार, विंध्यवासिनी पांडे ,आरके मिश्रा आदि सक्रिय रहे।
No comments:
Post a Comment