🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर । जनपद के तरयासुजान व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम के साथ पशु तस्करों की हुई मुठभेड़ मे दो वर्ष से फरार चल रहे दो पशु तस्कर पुलिस की गोली से घायल हो गये। घटना के दौरान घंटो मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा। पुलिस ने घायल पशु तस्करों को हिरासत मे ले लिया है। पुलिस अभिरक्षा मे दोनो तस्करो को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।मंगलवार को भोर में हुई इस कार्रवाई मे पुलिस ने दो अदद तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा एक बाइक व दो मोबाइल भी बरामद किया है।
पुलिसिया कहानी के मुताबिक तरयासुजान थाना अंतर्गत बहादुरपुर पुलिस चौकी के पीछे संदिग्ध अवस्था में दो लोग बाइक पर सवार होकर आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार दोनो पुलिस पर फायर झोंकने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक पशु तस्कर के बाएं और दूसरे के दाहिने पैर में गोली लगी। दोनों तस्करों को पुलिस घायल अवस्था ने गिरफ्तार कर लिया।आरोपितों की पहचान हसनात अली उर्फ शेरू व मुशर्रफ निवासी बसहिया बनबीरपुर जंगल थाना कोतवाली पडरौना के रुप में हुई। इनके विरुद्ध कसया थाना में गो-गोवध निवारण व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है और पुलिस को इनकी तलाश थी। मौके से दो अदद अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा व दो खोखा 315 का कारतूस, एक अदद बाइक व दो मोबाइल फोन भी बरामद हुआ।
पुलिस टीम में स्वाट टीम प्रभारी सुशील कुमार शुक्ल,प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह, प्रभारी निरीक्षक खड्ड़ा अमित शर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पडरौना राज प्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष जटहा बाजार राजकुमार बरवार व स्वाट टीम के एसआई आलोक यादव शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment