🔴सत्ता सहित अन्य दलों को नकार जनता ने चार निर्दलियों पर जताया भरोसा
🔵युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । जनपद के नवसृजित छह नगर पंचायतों में यहां की जनता को पहली बार अपना पहला अध्यक्ष व वार्ड सभासद चुनने का मौका मिला है। इन पंचायतों में चुनाव को लेकर लोग काफी उत्साहित थे। वहीं उम्मीदवारों में इस बात को होड़ लगी रही थी कि यहा की जनता पहली बार किसके सर पर ताज सजायेंगी । छह नवसृजित निकायों में पहला अध्यक्ष बनने के लिये जहा कुल 78 दावेदार चुनावी रणभूमि में थे, वही सभासद पदों के लिये भी एक-एक वार्ड में 18-20 लोगो ने पर्चा दाखिल कर चुनाव मैदान में ताल ठोका था।
दो वर्ष में पहले शासन ने छह गांवों के प्रधानों को पदचुक्त कर मथौली को नगर पंचायत बनाया है। इनमें दो गांव मथौली एवं सिरसिया के प्रधानों ने नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ा। सिरसिया के निवर्तमान प्रधान नौरंग सिंह ने 44 मत से निवर्तमान ग्राम प्रधान मथौली गीता देवी के पति एवं सपा प्रत्याशी राकेश कुमार यादव उर्फ भोला को हराया। नवरंग सिंह निर्दल प्रत्याशी के रूप मे अपना भाग्य आजमा रहे थे और यहा कि जनता ने भाजपा, सपा सहित अन्य दलों के उम्मीदवारों को नकारते हुए निर्दल नवरंग सिंह पर भरोसा जताया है। तमकुहीराज से भाजपा को जीत मिली है। यहां से जेपी गुप्ता ने निर्दल उम्मीदार मुनीर को हराया है। फाजिलनगर नगर पंचायत में निर्दल शत्रुमर्दन प्रताप शाही ने निर्दल अवधेश सिंह को चुनाव में हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा किया दुदही नगर पंचायत की पहली अध्यक्ष की कुर्सी बसपा के खाते में गयी है। यहां से बसपा की शायदा खातून ने भाजपा उम्मीदवार को हराकर पहली नगर पंचायत अध्यक्ष बनने का गौरव हासिल की है।
No comments:
Post a Comment