छह नगर पंचायतो में पहला अध्यक्ष बनने का मिला गौरव - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, May 14, 2023

छह नगर पंचायतो में पहला अध्यक्ष बनने का मिला गौरव

🔴सत्ता सहित अन्य दलों को नकार जनता ने चार निर्दलियों पर जताया भरोसा 

🔵युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । जनपद के नवसृजित छह नगर पंचायतों में यहां की जनता को पहली बार  अपना पहला अध्यक्ष व वार्ड सभासद चुनने का मौका मिला है। इन पंचायतों में चुनाव को लेकर लोग काफी उत्साहित थे। वहीं उम्मीदवारों में इस बात को होड़ लगी रही थी कि यहा की जनता पहली बार  किसके सर पर ताज सजायेंगी । छह नवसृजित निकायों में पहला अध्यक्ष बनने के लिये जहा कुल 78 दावेदार चुनावी रणभूमि में थे, वही सभासद पदों के लिये भी एक-एक वार्ड में 18-20 लोगो ने पर्चा दाखिल कर चुनाव मैदान में ताल ठोका था।

काबिलेगौर है कि नवसृजित नगर पंचायत फाजिलनगर में 67.90 फीसदी मतदाताओं ने शहर की सरकार बनाने के लिए अपने मत का प्रयोग किया था। इसी तरह से मथौली 61.29 प्रतिशत, सुकरौली 65.27, फीसदी, दुदही 67.70 फीसदी, छितौनी 63.92 और तमकुहीराज में 67.99 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया था। इन पंचायतों में चुनावी मैदान में प्रत्याशियों की संख्या भी खूब रही। शनिवार को हुये मतगणना में नवसृजित छह नगर पंचायतों में से चार पंचायतों के मतदाताओं ने सत्ता सहित अन्य दलों के प्रत्याशियों को नकारते हुये निर्दल  उम्मीदवारों पर अपना विश्वास जताया है। इसमें नवसृजित नगर पंचायत सुकरौली में निर्दल उम्मीदवार राजनेति कश्यप को यहा जनता ने अपना अध्यक्ष चुना। राजनेति  पहले सपा में थे। टिकट नहीं मिलने पर वे सपा से बगावत कर निर्दल चुनाव लड़े थे। इसी तरह से नगर पंचायत छितौनी मे भाजपा उम्मीदवार ओमप्रकाश गुप्ता को निर्दल उम्मीदवार अशोक निषाद ने कड़े मुकाबले में हराया है। भाजपा उम्मीदवार को यहा मजह चौदह वोटों से हार का सामना करना पडा। नगर निकाय चुनाव में भाजपा के कोर वोटर माने जाने वाले निषाद समाज के वोटरों ने बागावती तेवर अपनाया और निषाद समाज के अपने प्रत्याशी के सिर पर जीत का सेहरा सजाया।

 दो वर्ष में पहले शासन ने छह गांवों के प्रधानों को पदचुक्त कर मथौली को नगर पंचायत बनाया है। इनमें दो गांव मथौली एवं सिरसिया के प्रधानों ने नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ा। सिरसिया के निवर्तमान प्रधान नौरंग सिंह ने 44 मत से निवर्तमान ग्राम प्रधान मथौली गीता देवी के पति एवं सपा प्रत्याशी राकेश कुमार यादव उर्फ भोला को हराया। नवरंग सिंह निर्दल प्रत्याशी के रूप मे अपना भाग्य आजमा रहे थे और यहा कि जनता ने भाजपा, सपा सहित अन्य दलों के उम्मीदवारों को नकारते हुए निर्दल नवरंग सिंह पर भरोसा जताया है। तमकुहीराज से भाजपा को जीत मिली है। यहां से जेपी गुप्ता ने निर्दल उम्मीदार मुनीर को हराया है।  फाजिलनगर नगर पंचायत में निर्दल शत्रुमर्दन प्रताप शाही ने निर्दल अवधेश सिंह को चुनाव में हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा किया दुदही नगर पंचायत की पहली अध्यक्ष की कुर्सी बसपा के खाते में गयी है। यहां से बसपा की शायदा खातून ने भाजपा उम्मीदवार को हराकर पहली नगर पंचायत अध्यक्ष बनने का गौरव हासिल  की है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here