नपाध्यक्ष व सभासदों को एसडीएम ने दिलाई शपथ - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, May 27, 2023

नपाध्यक्ष व सभासदों को एसडीएम ने दिलाई शपथ

🔵श्रीराम जानकी मंदिर (मठ) परिसर मे आयोजित शपथग्रहण  समारोह 

🔴जनता के आशीर्वाद से पालिका कुशीनगर का वनवास हुआ खत्म- सहजानंद राय

🔵युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 
कुशीनगर। जनपद के कसया नगर के प्राचीन श्रीराम जानकी मंदिर (मठ) परिसर में शनिवार को उप जिलाधिकारी रत्निका श्रीवास्तव ने नगरपालिका परिषद कुशीनगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष किरन जायसवाल और 27 सभासदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। अधिशासी अधिकारी प्रेमशंकर गुप्ता ने महिला सभासदों व अध्यक्ष ने अन्य सभासदों का माल्यार्पण व पुष्य गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उधर, शपथग्रहण के उपरांत विवाह भवन में संचालित नगरपालिका कार्यालय में चले रहे अखंड रामायण पाठ का विधि-विधान से समापन हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष जायसवाल ने सभी वार्ड सभासदों के साथ परिचयात्मक बैठक किया। 
शपथ ग्रहण समारोह मे बतौर मुख्यअतिथि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि आम जनता के आशीर्वाद से नगरपालिका परिषद कुशीनगर का वनवास खत्म हुआ है। डबल इंजन की सरकार से भारत का अभ्युदय हुआं है। भाजपा की किरन जायसवाल को जो आशीर्वाद जनता ने दिया है उसे विकास कराकर धरातल पर उतारने का काम किया जाएगा। आगंतुकों के प्रति अपने स्वागत  संबोधन में अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल ने नगरपालिका क्षेत्र में विकास की प्रतिबद्धता जताई। कहा कि विकास ही मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आम लोगों को नगर क्षेत्र में परिवहन सुविधा के मद्देनजर 10 किलोमीटर में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक वाहन चलाए जाएंगे। महिलाओं को शौचालय सुविधा के लिए जगह-जगह पिंक शौचालय का निर्माण होगा। ग्राम सचिवालयों को उच्चीकृत कर युवाओं को जोड़कर उन्हें बढाया जाएगा। जल निकासी के लिए बरसात पूर्व बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। ताकि जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष व प्रतिनिधि ने अतिथियों को स्मृति चिह्न व बुके भेंटकर सम्मानित किया गया। संचालन सुमित त्रिपाठी ने किया। अंत में जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र ने अध्यक्षता करते हुए आगंतुकों प्रति आभार ज्ञापित किया। इस मौके पर सांसद विजय कुमार दुबे, स्थानीय विधायक पीएन पाठक, विधायक मनीष जायसवाल, विधायक मोहन वर्मा, विधायक डा. असीम राय, विधायक विवेकानंद पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, चेयरमैन विनय जायसवाल, नगर मंडल अध्यक्ष अनिल प्रताप राव, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष चंद्र प्रभा पांडेय, रुपम सिंह, पूर्व सांसद राजेश पांडेय, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश शाही, अखिलेश मिश्र, मारकंडेय शाही, अमरचंद जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रकाश सिंह, राधेश्याम गोंड, ओपी मिश्र, आदित्य त्रिपाठी, राजेश सिंह, पुण्य प्रकाश तिवारी, ओमप्रकाश वर्मा, विनोद गिरी, ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव, डा.टीएन राव, विनय राय, डा.सीमा गुप्ता, वीरेंद्र मिश्र, सचिन पाठक समेत गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।
🔴 इन सभासदों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

नगरपालिका परिषद कुशीनगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों का शपथग्रहण समारोह भव्य तरीके से संपन्न हुआ। उपजिलाधिकारी रत्निका श्रीवास्तव ने एक साथ 27 वार्डों के नवनिर्वाचित सभासदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनमें स्वतंत्र कुमार, गुड्डू कुशवाहा, सूर्यनाथ यादव, शैल देवी,विनय गौतम, प्रकाश चन्द्र भारती,शिशमती देवी, अमरावती देवी, सबीना खातून, सुभावती देवी, यशोदा देवी, मधुबाला त्रिपाठी, शबनम खातून, शमसाद अंसारी, मीरा देवी, दुर्गेश विश्वकर्मा, विनय प्रताप राव, अमरनाथ जायसवाल, गिरिजेश सिंह, प्रभुनाथ सिंह, केशव सिंह, विजेंद्र प्रताप सिंह, कमलावती देवी, राजेश मद्धेशिया, तजबुन नेशा,मनीष मिश्र, राजेश जायसवाल आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here