तैयारी पूर्ण, शपथ ग्रहण आज - Yugandhar Times

Breaking

Friday, May 26, 2023

तैयारी पूर्ण, शपथ ग्रहण आज

🔵 नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनय जायसवाल सहित सभी सभासद लेगें पद एंव गोपनीयता की शपथ

🔴युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। नवनिर्वाचित नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष व सभासदों के शपथग्रहण की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। पडरौना नगर के जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में भव्य पंडाल लगाया गया है। नव निर्वाचित अध्यक्ष विनय जायसवाल व ईओ पडरौना ने तैयारियों का निरीक्षण किया। शुक्रवार को 11 बजे से उप जिला मजिस्ट्रेट निर्वाचित अध्यक्ष विनय जायसवाल सहित सभी सभासदों को ग्रहण करायेगें।

शपथग्रहण समारोह मे पंडाल में आगे की कुर्सियों में वीआईपी के बैठने की व्यवस्था की गई है। एक तरफ अधिकारियों के लिए अलग सीटें लगाई गई हैं। पंडाल में करीब दो हजार लोगों केे बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। ईओ संतराम सरोज  ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। गुरुवार की पूरी रात काम चलेगा। सुबह तक तैयारी पूर्ण हो जाएंगी।वही निर्वाचित नपा अध्यक्ष विनय जायसवाल ने भी तैयारियों का हाल जाना। इस मौके पर मनीष जायसवाल बुलबुल, संजय जायसवाल, दीपक, आलोक चौबे, हरिमोहन,  बंटी जायसवाल आदि उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here