🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । जनपद में मंगलवार की भोर में आई आंधी-पानी ने जिले में खूब तबाही मचाई। आंधी-पानी के दौरान अपने बागीचे में आम एकत्र करने गए एक किसान पर बिजली गिर गई, जिससे गंभीर रूप से झुलस जाने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दूसरी ओर तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के खुदरा अहिरौली में एक दुकानदार के ऊपर झोपड़ी गिर जाने के कारण दुकानदार की दबकर मौत हो गई। इसके अलावा जटहां बाजार थाना क्षेत्र के सोनवल गांव में एक पक्के मकान पर बिजली गिरने से छत फट गया तो पटहेरवा थाना क्षेत्र के मीरबिहार गांव में आंधी-बारिश के दौरान पोल सहित हाइटेंशन लाइन टूटकर एक घर पर गिर गई। उस घर में बच्चों सहित चार लोग सो रहे थे। संयोग ठीक था कि उस समय बिजली कट गई थी, और एक बडा हादसा होने से बच गया।
काबिलेगौर है कि पडरौना सहित आस-पास के क्षेत्रों में तार-पोल पर पेड़ गिरने से भोर से ही बिजली आपूर्ति बाधित रही। नतीजतन दिनभर लोगों को बिजली-पानी के संकट से जूझना पड़ा। इसके अलावा सुकरौली और आस-पास के क्षेत्रों में दुकानों के छज्जे उजड़ गए। सड़क पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधित रहा।
🔴 किसान की मौतरामकोला थाना क्षेत्र के रामपुर बगहां खास गांव के धूस टोला पर परिवार के साथ रहने वाले 60 वर्षीय एक किसान के ऊपर मंगलवार की भोर में आंधी-पानी के दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिर गई। उस समय वह अपने बागीचे में गए थे। बिजली की चपेट मे आने से किसान मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही रामकोला थाने की पुलिस और कप्तानगंज के तहसीलदार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कहना न होगा कि 60 वर्षीय लालू प्रसाद गांव के बाहर धूस पर झोपड़ी डालकर पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते थे। मंगलवार की भोर में तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हुई तो वह अपने बगीचे में जाकर आम एकत्र करने लगे। उसी दौरान गरज-चमक के साथ उनके ऊपर बिजली गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए। इस वजह से लालू प्रसाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची ने पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
🔴 दुकानदार की मौतइसी कडी मे तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के खुदरा अहिरौली गांव के नौका टोला निवासी 55 वर्षीय रामचंद्र गुप्ता घर से करीब 300 मीटर दूर करमैनी जाने वाली सड़क के किनारे गुमटी व झोपड़ी डालकर चाय-पकौड़ी बेचते थे। रात में वह दुकान से थोडी दूर स्थित एक निर्माणाधीन मकान में सो रहे थे। मंगलवार की सुबह आंधी-पानी के दौरान वह दुकान की स्थिति देखने पहुंचे थे, तभी तेज हवा के चलते गुमटी पलटकर झोपड़ी पर गिर गई उस रामचंद्र झोपड़ी में थे। इस वजह से उसमें दब गए। सुबह बारिश बंद होने के बाद जब कुछ लोग चाय पीने दुकान पर पहुंचे तो झोपड़ी गिरी देखकर शोर मचाया। भीड़ ने झोपड़ी का मलबा हटाया तो रामचंद्र उसी में मृत अवस्था में पड़े थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। हल्का लेखपाल भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेखपाल ने अहेतुक सहायता के लिए तहसील प्रशासन को रिपोर्ट भेजी। मृतक अपने पीछे पत्नी उर्मिला, चार विवाहित पुत्रियां अनीता, सुनीता, नीतू, किशा, अविवाहित पुत्री नीपू व इकलौते पुत्र बिट्टू को छोड़ गए हैं। उनकी मौत से परिवार में चीत्कार मच गई।
🔴 .... और छत फट गयीजटहां बाजार थाना क्षेत्र के सोनवल गांव में मंगलवार की सुबह आंधी-बारिश के दौरान संतोष यादव के पक्के के घर पर बिजली गिर जाने से छत फट गई व मकान का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घर में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए। इसी तरह पटहेरवा थाना क्षेत्र के मीरबिहार गांव में 11 हजार वोल्ट की लाइन पोल सहित टिनशेड के एक घर पर गिर गई। उस समय घर के अन्दर रियाजुद्दीन की 40 वर्षीय पत्नी शहनाज खातून , दस वर्षीय बेटी करीना , आठ वर्षीय बेटा दानिश रजा , पांच वर्षीय बेटी फरीदा खातून और तीन वर्षीय बेटा आशिक रजा सो रहे थे। हाइटेंशन लाइन गिरने से उनका मकान क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन संयोग ठीक था कि बिजली कट गई थी, जिससे बडा हादसा टल गयी।
No comments:
Post a Comment