🔴नगरपालिका पडरौना व कुशीनगर नगरपालिका पर भाजपा व हाटा सीट पर सपा का कब्जा
🔴फाजिलनगर, सुकरौली, मथौली व छितौनी में निर्दलीयों के सिर बंधा जीत का सेहरा
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर।नगर निकाय चुनाव के लिए शनिवार को जिले के सभी तहसील मुख्यालयों पर तीन नगर पालिका समेत तेरह सीटों के लिए हुई मतगणना के बाद घोषित परिणाम अप्रत्याशित रहा। भाजपा को सात, निर्दलीयों को चार व सपा व बसपा को एक-एक सीट पर विजयश्री हासिल हुई है। इनमें से नवसृजित नगर पंचायतों छितौनी, सुकरौली, मथौली व फाजिलनगर में निर्दलीय प्रत्याशियों पर जनता ने विश्वास जताते हुए उनके सिर पर जीत का सेहरा बाधा, जबकि एक नवसृजित नगर पंचायत में अकाल्पनिक ढंग से बसपा प्रत्याशी को जीत मिली है। मतगणना के दौरान सभी मतगणना केंद्रों का डीएम रमेश रंजन, एसपी धवल जायसवाल व सीडीओ गुंजन द्विवेदी ने निरीक्षण किया और निष्पक्ष मतगणना के लिए कड़े निर्देश दिए। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।
गौरतलब है कि जिले के पडरौना, खड्डा, कप्तानगंज, हाटा, कसया, तमकुहीराज तहसील मुख्यालयों पर स्थित इंटर कॉलेजों में मतगणना करायी गयी। पडरौना नगर पालिका के स्थानीय उदित नारायण इंटर कालेज परिसर में चार चक्रों में हुई मतगणना में भाजपा के विनय जायसवाल विजयी घोषित किये गए।पडरौना नगर पालिका के हुई मतगणना के अंतिम चक्र का परिणाम घोषित किया गया । जिसमें विनय जायसवाल को 21072, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैदर अली राईनी को 16788, बसपा के सतीश कुशवाहा को 6118 एवं निर्दल प्रत्याशी सदाशिव मणि त्रिपाठी को 9587 मत मिले। इस प्रकार भाजपा के विनय जायसवाल ने 4284 वोट से जीत हासिल की। कुशीनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद की भाजपा उम्मीदवार किरण जायसवाल को 32455 मत मिला है। निकटतम उम्मीदवार सपा की मुन्नी देवी को 14017 और बसपा की साबिरा खातून को 11505 मत मिला है। भाजपा उम्मीदवार किरण जायसवाल पत्नी राकेश जायसवाल 18438 मतों से विजयी घोषित की गई हैं।दुदही नगर पंचायत से बसपा प्रत्यासी शायदा खातून को 3166 वोट मिला। इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पारसनाथ जायसवाल को हराया। पारसनाथ जायसवाल को 2160 वोट मिला था। इस प्रकार बसपा प्रत्यासी शायद खातून 1006 वोट से विजयी घोषित हुई ।
No comments:
Post a Comment