🔴 संजय चाणक्य
कुशीनगर। बीते दिनों नगर पालिका परिषद कुशीनगर के भाजपा प्रत्याशी को जिताने की गरज से चुनावी जनसभा को संबोधित करने आये सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का जादू मतदाताओं पर कितना असर डालेगा यह तो अभी भविष्य के गर्भ मे है लेकिन कार्यकर्त्ताओ पर डिप्टी सीएम के जादू का कोई खास असर नही दिख रहा है। सबब यह है कि नगर पालिका परिषद कुशीनगर मे भाजपा कार्यकर्ताओं मे प्रत्याशी को लेकर अंतर्कलह जारी है जो चौक-चौराहों पर देखने व सुनने को मिल रहा है।
काबिलेगौर है कि नगर निकाय चुनाव की सुगबुगाहट होते ही नगर पालिका परिषद कुशीनगर से अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करते हुए तमाम पुराने कार्यकर्ताओ ने जनसंपर्क शुरू कर दिया था। हर कोई खुद को बड़ा दावेदार बताकर पार्टी का टिकट मिलने का दावा कर रहा था। कोई बीस साल से पार्टी की सेवा करने का दुहाई दे रहा था तो कोई तीन दशक से पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता होने का दम भर रहा था। इन निष्ठावान व सक्रिय कार्यकर्ताओ का सपना उस समय चकनाचूर हो गया जब पार्टी ने वर्ष 2022 मे सपा छोडकर भाजपा मे शामिल हुए राकेश जायसवाल को टिकट देकर पार्टी मे वर्षों से सेवा कर रहे कार्यकर्ताओं को उपेक्षित कर दिया। नतीजतन पार्टी के निर्णय पर कार्यकर्ताओं ने पहले अपने स्तर पर विरोध जताया इस पर पार्टी हाईकमान द्वारा कोई कार्रवाई नही किये जाने के बाद कार्यकर्ताओ मे राकेश जायसवाल को लेकर अंदरूनी कलह शुरू हो गया। हालांकि जिम्मेदार पदाधिकारी व कार्यकर्ता पार्टी के निर्णय को सर्वोपरि मानकर पार्टी हित को ध्यान मे रखते हुये राकेश जायसवाल के प्रचार प्रसार मे लगे हुए है, लेकिन वह भी पार्टी मे अंदरूनी कलह को दबे जुबान स्वीकार कर रहे है।
No comments:
Post a Comment