🔴पूर्व की सरकारों मे थी बीमारी और भूखमरी
🔴 बोले योगी - शहरों में सरकार बनाइए, 13 मई को कमल खिलाइए
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। कुशीनगर । सूबे के वजीरेआला योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा, बसपा,कांग्रेस ने युवाओं को तमंचा दिया, भाजपा सरकार ने उन्हें टैबलेट दिया है।उन्होंने कहा कि पहले आम जनमानस और व्यापारी झुक कर चलते थे। गुड़े माफिया सीना तान कर चलते थे। अब उल्टा हो गया है। व्यापारी व आम जनता सीना तान कर चलती हैं। गुड़े माफियाओं के गले में पट्टा पड़ गया है। वह झुक कर चलते हैं। नगरों को सुरक्षित बनाया जा रहा है।
सूबे के मुखिया शनिवार को कुशीनगर जनपद के पडरौना मे थे। वह निकाय चुनाव मे एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि छह वर्ष पहले तक कुशीनगर में इंसेफेलाइटिस व गरीबो और मुसहरों की भूख से मौतें होती थीं। एक तरफ बीमारी तो दूसरी तरफ भूखमरी थी। पर्व-त्योहार जैसे-तैसे निपटते थे। पीएम मोदी को जनता ने आशीर्वाद दिया तो मोदी ने देश की तस्वीर बदल दी। सूडान में फंसे कुशीनगर के लोगों को सुरक्षित यहां पहुंचाया गया।
सीएम ने कहा कि यूपी ने छह वर्ष में परिवर्तन का वाहक बनकर पीएम के विजन को अपना मिशन मानकर धरातल पर उतारने का कार्य किया। आज हर गरीब के पास आवास, शौचालय व उज्ज्वला कनेक्शन के अंतर्गत सिलेंडर है। होली-दीवाली पर निःशुल्क सिलेंडर भी उपलब्ध कराएंगे।सिर्फ यूपी में ही 15 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया जा रहा है। योगी ने कहा कि जब सरकार संवेदनशील होती है तो जनता-जनार्दन के सुखदुख में सहभागी बनने का कार्य करती है। सीएम ने कहा कि अब तो कुशीनगर फिर से नई आभा के साथ चमक रहा है। कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है। बहुत शीघ्र कुशीनगर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, सिंगापुर, बैंकाक के लिए वायुसेवा प्रारंभ होने की तैयारी की जा रही है। एयरपोर्ट को फोरलेन से जोड़ा जा चुका है। कुशीनगर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना सपना था, आज हकीकत बन गया। अब घोषणा नहीं, हकीकत है। महात्मा बुद्ध के नाम पर कुशीनगर में कृषि विश्वविद्यालय दे रहे हैं। अब मुसहर भूख से नहीं मरता। उसके पास मकान, राशन कार्ड है। अब राशन में कोई खाद्यान्न चोरी नहीं कर सकता। हर गरीब का राशन उसे मिल रहा है।
No comments:
Post a Comment