- Yugandhar Times

Breaking

Saturday, April 29, 2023

🔴 सीएम गिना रहे थे उपलब्धियां, भीड प्रत्याशी के खिलाफ कर रही कानाफूसी 

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ एक तरफ पडरौना नगर के उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे वही पांडाल मे मौजूद भीड पडरौना नगर पालिका  अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विनय जायसवाल के खिलाफ कानाफूसी कर रही थी। भीड मे पडरौना की विकास से लगायत प्रत्याशी की खुद के विकास की चर्चा भी हो रही थी। इतना नही भीड़ मे यह भी सुना गया कि नगर पालिका  द्वारा विकास के नाम पर कराये गये विकास कार्यो मे करोडो रुपये का बंदरबांट किया गया है।  तकरीबन पच्चीस मिनट के संबोधन मे मुख्यमंत्री केन्द्र व सूबे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ डबल इंजन सरकार उपलब्धियां गिनाते रहे और कुछ लोग पडरौना नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विनय जायसवाल के भ्रष्टाचार व पडरौना की बजबजाती नालियां और गड्ढायुक्त सडको के अलावा प्रत्याशी के अडियल रवैया को लेकर कानाफूसी करते हुए कार्यक्रम के समापन के साथ ही चलते बने।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here