पीडितों को न्याय दिलाने मे पत्रकारों की अहम भूमिका - सासंद - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, March 19, 2023

पीडितों को न्याय दिलाने मे पत्रकारों की अहम भूमिका - सासंद

🔴ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के 36 वें प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन 

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर। क्षेत्रीय सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता अब आसान नहीं रह गई है। तमाम तरह की चुनौतियों से जूझते हुए पत्रकार समाचारों का संकलन कर रहे हैं। पीड़ितों के न्याय की आश जब टूटने लगती है तो पत्रकार ही उन्हें न्याय दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं।

सासंद पडरौना नगर स्थित एक होटल मे आयोजित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के 36वें प्रांतीय सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सदन में पत्रकारों के हितों के लिए भी मेरे द्वारा आवाज उठाई जाएगी। इस दौरान ग्रामीण पत्रकारिता के समक्ष आने वाली चुनौतियों और उससे निपटने को लेकर वक्ताओं ने सुझाव दिया। प्रांतीय सम्मेलन में बेहतर कार्य करने वाले प्रयागराज, गोरखपुर, कुशीनगर व देवरिया के ग्रापए जिलाध्यक्षों को सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे, विधायक मनीष जायसवाल, उप्र बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्जवलन के साथ किया। वीणा वादिनी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना व रीयल पैराडाइज एकेडमी की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता ग्रापए के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने किया। सम्मान समारोह व समापन सत्र के मुख्य अतिथि देवरिया सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी, अति विशिष्ट अतिथि पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह, विशिष्ट अतिथि विधायक कुशीनगर पीएन पाठक, विधायक फाजिलनगर सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा, विधायक खड्डा विवेकानन्द पांडेय, विधायक हाटा मोहन वर्मा, विधायक रामकोला विनय प्रकाश गोड़, ग्रापए के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी, कैप्टन वीरेन्द्र सिंह, प्रदेश महामंत्री महेन्द्रनाथ सिंह, प्रदेश संरक्षक विजय विनीत ने भी अपने विचार व्यक्त किए। प्रांतीय अधिवेशन के दौरान वार्षिक पत्रिका ग्राम्य गौरव का विमोचन किया गया। ग्रापए के प्रांतीय प्रचार मंत्री ओमप्रकाश द्विवेदी ने अतिथियों का स्वागत किया। कुशीनगर जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार उपाध्याय ने आभार जताया। इस अवसर पर सेवरही प्रमुख धनंजय तिवारी, तहसील अध्यक्ष कृष्ण मोहन पाण्डेय,  हरिद्वार राय, सुरेन्द्र मिश्र, महेश्वर शाही, डॉ. अरूण कुमार गौतम सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here