🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । पडोसी राज्य गोपालगंज में कुशीनगर जिले की एक युवती के साथ उसके प्रेमी द्वारा दरिंदगी की घटना सामने आई है। बताया जाता है कि प्रेमी युवक ने युवती को सत्संग मे चलने के बहाने बुलाकर शनिवार की देर रात उसके साथ मुंह काला कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।इसके बाद जब प्रेमिका की हालत बिगड़ गई तो उसका इलाज कराने के लिए प्रेमी उसे लेकर सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए पहुंचा जहां प्रेमिका का इलाज करने से पूर्व स्वास्थ्य कर्मी ने पूरी घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद सदर अस्पताल पहुंची गोपालगंज थाने की पुलिस ने मामले की जांच करते हुए प्रेमी को हिरासत में ले लिया। दुष्कर्मी पीड़िता का इलाज सदर अस्पताल के महिला वार्ड में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा थाना क्षेत्र मच्छरगांवा निवासी राहुल कुमार को कुशीनगर जिले के पड़रौना थाना क्षेत्र की रहने वाली करीब 21 वर्षीय युवती से करीब एक साल पूर्व देवरिया जिले में आयोजित सत्संग के दौरान आखे चार हुई। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकी बढ़ गई। इसके बाद फोन पर दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला जारी रहा। दोनों एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे। समय बीतने के साथ दोनों एक-दूसरे से मिलने के लिए बेचैन हो गए।
🔴सत्संग के बहाने ट्रेन से युवती पहुची थावे
इस दौरान प्रेमी राहुल कुमार ने अपनी प्रेमिका से मिलने की जिद की। इसके बाद प्रेमिका ने घर में सत्संग का बहाना बनाया और घर से निकलकर ट्रेन पर चढ़ गई। फिर गोपलगंज जिले के थावे जंक्शन पर पहुंच गई। इधर, प्रेमी राहुल कुमार भी थावे जंक्शन पर पहुंच गया। दोनों ने शनिवार की दोपहर से लेकर शाम तक थावे की जंगल में घूमकर दिन बिताया। इसके बाद रात में दोनों ने कमरे की तलाश शुरू कर दी। तभी प्रेमी राहुल ने शहर के स्टेशन रोड निवासी अपने दोस्त आयुष कुमार से फोन पर बात की। फिर आयुष ने अपने किराये के कमरे को राहुल व उसकी प्रेमिका को दे दिया। इसके बाद राहुल व उसकी प्रेमिका कमरे में चले गए। वहां, प्रेमी ने प्रेमिका के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान प्रेमिका के शरीर से रक्तस्राव देखकर प्रेमी राहुल घबरा गया।
🔴आरोपित प्रेमी से पुलिस कर रही पूछताछ
अपनी प्रेमिका का बिगड़ती हालत को देख प्रेमी राहुल आनन-फानन में इलाज के लिए युवती को सदर अस्पताल लेकर पहुंचा जहां चिकित्सकों ने इलाज शुरू करने से पहले पूरी घटना की जानकारी हासिल कर पुलिस को इसकी सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि मामले में युवक को हिरासत में लिया गया है। युवती के बयान के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment