🔴 चार दिन पंचायत के बाद मामला पहुँचा थाने
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
हाटा (कुशीनगर) । कप्तानगंज थानाक्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने है। चार साल की एक मासूम के साथ पड़ोस के 16 वर्षीय किशोर ने एक माह में दो बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। गाव के कुछ संभ्रांत लोगो ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के बजाय आरोपी को बचाने के लिए पंचायत कर मामले की सुलह कराने में जुटे थे। घटना के चार दिन बाद मासूम के पिता ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर आगे की कार्यवाही की बात कह रही हैं।
जानकारी के मुताबिक बीते कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सिससिया गांव में 4 साल की मासूम के साथ पडोस का राज साहनी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित मासूम की मां का कहना है कि उसकी चार वर्षीय बेटी रीता ( काल्पनिक नाम) घर पर खेल रही थी तभी उनके घर के सामने रहने वाला राज साहनी उनकी मासूम बेटी के साथ खेलने के बहाने मासूम रीता को अपनी हवस का शिकार बना लिया। बच्ची के चिल्लाने के बाद आरोपी राज वहा से भाग गया। मासूम की माँ ने बताया कि जब वह बच्ची के पास पहुची तो उसके होश उड़ गये बच्ची खून से सनी थी। इस दौरान मासूम ने टूटी फूटी भाषा मे अपनी आपबीती सुनाई।
🔵सीएचसी पर नही हुआ मासूम की इलाज
पीड़िता की माँ के मुताबिक बच्ची हालत देख वह पहले गाँव के डॉक्टर से अपनी बच्ची का इलाज करायी लेकिन मासूम की हालत में सुधार न होने के कारण उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथौली (मोतीचक) पहुंची। वहां मौजूद लोग छुट्टी होने का हवाला देकर बिना इलाज किये ही उसे लौटा दिया। इसके बाद वह अपनी बच्ची को एक निजी अस्पताल में लेकर गयी जहां उसका इलाज कराया गया।
🔴 सीएमओ का ढुलमुल रवैया
स्वास्थ विभाग पर लगे आरोप पर जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेश पटरियां ने पीड़िता की माँ के अरोपो को पहले तो सिरे से खारिज कर दिया। फिर बाद मे मामले कि गम्भीरता को देखते हुए दिखवाने की बात कही।
पीड़ित मासूम के पिता ने बताया कि मेरी शादी के पाँच साल बाद इकलौती बेटी हुई। एक माह पहले मुझे चोट लग गयी थी। उसी समय आरोपी ने मेरी मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म किया था। परंतु उस समय बेटी कुछ ज्यादा बता नही पा रही थी। हम लोग भी उसकी आधी अधूरी बात समझ नही पाए। फिर गाव के कुछ लोगों ने लोक लाज का हवाला देकर आरोपी के परिजन से बच्ची की इलाज कराकर मामले को दबा दिया था। अब फिर आरोपी ने मेरी बेटी के साथ घिनौनी हरकत किया। इसकी जानकारी जब गाँव के कुछ लोगो को हुई तो वह पहले की तरह मुझ पर दबाव बनाकर मामले को सुहल कराने का प्रयास करने लगे। किन्तु इस बार अपनी बच्ची को न्याय दिलाने के लिए कप्तानगंज थाने में तहरीर दिया हूँ ताकि आरोपी को उसके किये की सजा मिल सके। बताया जाता है कि पिता की तहरीर के बाद पुलिस गाँव मे पहुँचकर पूछताछ की लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नही लगा।
🔴 एसपी बोले
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल का कहना है कि पीड़िता के पिता की तहरीर मिलने के बा दोनों पक्षों को बुलाया गया। दोनों पक्ष थाने पहुचे है आरोपी भी नाबालिग है। तहरीर के अनुसार मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment