विधानसभा में अपह्त छात्र " तुषार " को लेकर हंगामा - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, March 21, 2023

विधानसभा में अपह्त छात्र " तुषार " को लेकर हंगामा

🔴भाजपा विधायक वेल में पहुंचे...नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

पटना। बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बिहटा के अपहृत छात्र तुषार हत्याकांड का सवाल उठाया. विपक्ष ने कहा कि बिहार में फिर से अपहरण उद्योग शुरू हो गया है. बिल्डर से 2 करोड़ की रंगदारी की मांग की गई है. इस पर सरकार जवाब दे. साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने ओला वृष्टि से फसल के नुकसान का सवाल उठाया. इस पर स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि आपने सदन को जानकारी दे दी। आप आसन पर बैठिए। 

स्पीकर अवध बिहारी चौधरी की बात को अनुसनी करते हुए विपक्ष हंगामा करने लगा. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह गंभीर मसला है. सरकार इस पर जवाब दे. स्पीकर ने जब मांग को खारिज कर दिया तो विपक्ष वेल में पहुंच गया. भाजपा विधायक वेल में पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. स्पीकर ने हंगामे के बीच प्रश्ननकाल को शुरू कराया. थोड़ी देर के बाद भाजपा सदस्य शांत हुए और अपनी सीट पर लौट गए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here