बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट - Yugandhar Times

Breaking

Friday, March 31, 2023

बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

जमीन बेचने और बहू संग बदलसूकी से तंग आकर बेटे ने  घटना को दिया अंजाम

🔴मृतक अपने बेटे-बहू से अलग घर के बाहर रहता था छप्पर डालकर 

🔵 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर । जिले में रविंद्रनगर थाना क्षेत्र के सिसवा मठिया गांव में शुक्रवार की सुबह इकलौते बेटे ने अपने पिता की धारदार हथियार से सिर व गले पर प्रहार करके हत्या कर दी। बताया जाता है कि मृतक द्वारा भूमि बेचने और बहू संग बदलसूकी से तंग आकर बेटे ने इस घटना को अंजाम दिया है। आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त दाव, लोहे का हथियार बरामद कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक सिसवा मठिया निवासी 60 वर्षीय पत्ती गुप्ता के अपने एकलौते बेटे दिनेश गुप्ता से संबंध ठीक नहीं थे। दोनों के बीच पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। दो वर्ष से पत्ती गुप्ता अपने पुत्र से अलग घर के बाहर ही झोपड़ी डालकर रहते थे। सुबह पांच बजे के आसपास पत्ती को तलाशते गांव के कुछ लोग आए तो जमीन पर उनका खून से लथपथ शव मिला । कुछ ही देर में यह खबर पूरे गांव में जंगल में आग की तरह फैल गई। इसके बाद वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। चौकीदार ने घटना की जानकारी थाने में दी।प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल कर  उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया। बुजुर्ग के सिर व गले पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई थी। गर्दन का आधा हिस्सा शरीर से कटकर अलग हो गया था। कुछ ही समय में डॉग स्क्वाड व फारेंसिक टीम बुला ली गई। दोनों टीमों ने जांच-पड़ताल कर मौके से जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए। पत्ती की पत्नी लीलावती देवी की मौत काफी पहले हो गई थी। दोनों की दो संतानें हैं। पुत्र दिनेश और पुत्री उर्मिला। उर्मिला की शादी कैलाश गुप्ता निवासी पटखौली नेबुआ नौरंगिया संग हुई है। पुलिस ने उसे घटना की सूचना दी।

🔴 भाई को दान कर दी थी ढाई कट्ठे भूमि

पिता-पुत्र में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जाता है तीन माह पूर्व पत्ती ने खड्डा स्थित पैतृक भूमि में अपने हिस्से 14 इकट्ठा जमीन में से ढाई कट्ठा जमीन अपने छोटे भाई किशोर के नाम दान कर दी थी जबकि नौ कट्ठा भूमि दूसरे को बैनामा कर दिया था। शेष ढाई कट्ठा जमीन पत्ती ने बहुत पहले बेच दिया था। भाई को भूमि दान करने तथा बैनामे में मिले रुपये को लेकर पिता-पुत्र में काफी विवाद हुआ था। इसके बाद से दोनों के रिश्ते में और कड़वाहट आ गई थी। 

🔴 बेटे ने लगाया था पिता पर गंभीर आरोप

कहना न होगा कि रोजगार के सिलिसले में दिनेश पहले सऊदी अरब में रहता था। दो वर्ष पूर्व जब वह घर आया तो उसकी पत्नी ने ससुर पत्ती पर दुर्व्यवहार सहित अन्य कई गंभीर आरोप लगाया था। तब दिनेश ने अपने पिता के विरुद्ध कसया थाने में प्रार्थना-पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि गांव के लोगों की पहल पर इस मामले में मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ और लोगों ने दोनों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया था।

🔴 एसपी बोले

पुलिस अधीक्षक ध्वज जायसवाल का कहना है कि पिता-पुत्र में संबंध ठीक नहीं चल रहे थे। आरोपी पुत्र को पकड़ लिया गया है। उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here