🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । उस समय सबकी आखें खुली की खुली रह गयी जब जिलाधिकारी रमेश रंजन अपने सरकारी मशीनरी के साथ पौराणिक बांसी नदी पहुचे और जलाशय मे उतरकर नदी की सफाई करने लगे। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी भी गंदगी व जलकुंभी की परवाह न करते हुए नदी मे उतर गयी। डीएम व सीडीओ को नदी की सफाई करते देखकर साथी हाथ बढाना के तर्ज पर एसडीएम व अन्य अधिकारी हाथ बटाने मे जुट गये। डीएम व सीडीओ की कार्यो का जनपद मे चहुंओर सराहना की जा रही है।
काबिलेगौर है कि चैत नवरात्र के पहले दिन बुधवार को जिलाधिकारी रमेश रंजन व मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी अपने मातहतों के साथ विशुनपुरा विकास खण्ड क्षेत्र के पौराणिक बांसी नदी का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान जिलाधिकारी रमेश रंजन सीडीओ गुंजन द्विवेदी नदी मे गंदगी व जलकुंभी देख तुरंत पानी से भरा नदी मे उतर गये और जलकुंभी को साफ करने लगे। यह देख वहा मौजूद लोग आश्चर्य होकर देखने लगे। तभी जिलाधिकारी के साथ मौके पर मौजूद उपायुक्त मनरेगा राकेश कुमार, एसडीएम महात्मा सिंह, डीपीआरओ अभय सिंह सहित अन्य अधिकारी भी नदी मे सफाई अभियान को आगे बढाते हुए नदी मे कूद पडे। डीएम व सीडीओ को नदी मे श्रमदान करते देख गांव के लोग भी इस अभियान से जुडकर घंटो नदी की सफाई कर श्रमदान किया।
इसके बाद जिलाधिकारी ने बासी नदी पौराणिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए सफाई, जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के निर्देश भी दिए। उन्होंने लोगो को नदी की सफाई के श्रमदान के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि नदी की सफाई का प्रयास किया जा रहा है, जिससे नदी वापस अपने सामान्य प्रवाह में आ सके। मीडिया से बात करते जिलाधिकारी ने कहा कि नदी की सफाई अभियान से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोडने के उद्देश्य से लोगो को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए । इसकी सफाई से सबको फायदा है। उन्होंने नदी के साथ शिव मंदिर व वहा स्थित गुफा का निरीक्षण भी किया। इस दरम्यान अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड महेश कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई, खण्ड विकास अधिकारी, समेत अन्य अधिकारीगणों की उपस्थिति रहे।
No comments:
Post a Comment