कुशीनगर। जनपद में बिजली समस्या को देखते हुए जिला अधिकारी रमेश रंजन ने शनिवार को कार्यवाही शुरू कर दी है। उन्होंने ट्रांसमिशन केंद्र के अधिशासी अभियंता देवेंद्र कुमार सिंह और टेक्निकल ग्रेड 2 ट्रांसमिशन के जय नारायण यादव के खिलाफ कसया थाना में सरकारी काम में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
डीएम ने तल्ख लहजे चेतावनी देते कहा कि गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए डीएम ने अधिकारियों के साथ विभिन्न केंद्रों का जायजा लिया। इसके अलावा अहिरौली बाजार के सब स्टेशन ऑपरेटर सुधीर गुप्ता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया है।
No comments:
Post a Comment