🔴 7 मार्च तक हर हाल में वेतन देने का शासन ने जारी किया था निर्देश
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। सूबे के पंचायती राज विभाग के निदेशक के आदेश को डीपीआरओ ने ढेंगा दिखा दिया है। मतलब यह कि डीपीआरओ कुशीनगर अपने विभाग के आला अफसरों के आदेश को कुछ नही समझते है। हुआ यह कि होली के महापर्व को ध्यान मे रखते हुए शासन द्वारा पंचायत विभाग के सभी कर्मचारियों को 7 मार्च तक वेतन व मानदेय भुगतान किये जाने के आदेश दिया गया था। बावजूद इसके वेतन भुगतान नही किया गया। नतीजतन सफाईकर्मियों की होली फीकी रही।
काविलेगौर है कि निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश राजकुमार ने 24 फरवरी-23 को पत्रांक- 1910/आशु0 नि0/ 2022 लखनऊ के माध्यम से समस्त मंडलीय उपनिदेशक (पंचायत) व जिला पंचायत राज अधिकारी को आदेश जारी किया था कि 7 मार्च से पूर्व सभी कर्मचारियों को फरवरी माह का वेतन जारी करना सुनिश्चित करें। निदेशक ने अपने आदेश पत्र में लिखा है कि होली के पावन पर्व के दृष्टिगत रखते हुए समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन एंव मानदेय का भुगतान 7 मार्च से पूर्व करना सुनिश्चित करे। जारी इस पत्र की प्रतिलिपि अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग उत्तर-प्रदेश शासन, समस्त जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व मण्डलीय उपनिदेशक (पंचायत) को भेजी गई है। इसके बावजूद डीपीआरओ कुशीनगर अभय यादव द्वारा सफाई कर्मचारियों का वेतन 17 मार्च तक जारी नही किया गया है। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि जनपद के सभी विभागों का वेतन होली से पहले मिल गया लेकिन हमारा वेतन अब तक जारी नही हो सका है। वेतन के अभाव में जहां त्योहार फीकी रही वही स्थिति भुखमरी के कगार पर पहुंच गयी है।
No comments:
Post a Comment