शिक्षक संघ नही करेगा मूल्यांकन कार्य मे सहयोग - हरिश्चन्द्र दीक्षित - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, March 12, 2023

शिक्षक संघ नही करेगा मूल्यांकन कार्य मे सहयोग - हरिश्चन्द्र दीक्षित

🔵माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रान्तीय कार्यसमिति समिति की बैठक 

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। बोर्ड परीक्षा के उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य मे माध्यमिक शिक्षक संघ ने सहयोग न करने का एलान किया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरिश्चन्द्र दीक्षित ने शिक्षकों के समस्याओं का समय से निराकरण न होने के कारण प्रान्तीय कार्यसमिति की बैठक यह एलान किया है। 

माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हरिश्चन्द्र दीक्षित ने कहा कि सीटी ग्रेड वेतन क्रम के शिक्षक व शिक्षिकाओं को उत्तराखंड की भांति चयन वेतनमान एवं प्रोन्नत वेतनमान को  सेवा मे  जोड़ते हुए देय अवशेष का भुगतान किया जाये। उन्होंने वर्ष 2005 के पूर्व विज्ञापित पदों पर नियुक्त शिक्षक - शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिये जाने, विषय विशेषज्ञों को पुरानी पेन्शन का विकल्प दिये जाने के लिए शासनादेश जारी करने, निदेशालय  व शासन स्तर पर लम्बित शिक्षको की  समस्याओं का समाधान कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि इन मांगो को लेकर संघ शासन के जिम्मेदार अधिकारियों को ज्ञापन भी सौपेगा। अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों के लंबित समस्याओं के समाधान के लिए बोर्ड परीक्षा के उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन के बाद एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भी किया जायेगा।उन्होंने मूल्यांकन कार्य से पूर्व शिक्षकों के समस्त पारिश्रमिको का एक मुश्त भुगतान किये जाने की मांग करते हुए चेतावनी दिया कि  समस्याओं का समाधान न होने की दशा मे संगठन मे  आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए वाध्य होगा। बैठक का संचालन प्रान्तीय महामंत्री शैलेन्द्र दत्त शुक्ल ने किया। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रान्तीय उपाध्यक्ष कामेश्वर पाहोय, अशोक तिवारी, आरूपी यादव योगेन्द्र नाथ शुक्ल, दिविनय सिंह, राधेश्याम मिश्र, शिव कुमार करियर जगदीश प्रसाद वर्मा, के के शमी, कुलदीप सिंह, राजेन्द्र कुमार करीन ने सम्बोधित किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here