स्वामी प्रसाद मौर्य ने सासंद विजय दूबे पर लगाया जमीन कब्जा करने का आरोप - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, March 11, 2023

स्वामी प्रसाद मौर्य ने सासंद विजय दूबे पर लगाया जमीन कब्जा करने का आरोप

🔴 प्रमुख सचिव को पत्र सौप कर पीडित को उसके जमीन पर कब्जा दिलाने व सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 
कुशीनगर । पूर्व मंत्री और सपा से एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने कुशीनगर के क्षेत्रीय सांसद विजय दुबे पर अवैध तरीके से जमीन  कब्जा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने ने पीड़ित व्यक्ति को उसकी जमीन वापस दिलाने और उसकी सुरक्षा की मांग की है। मौर्य ने विधान परिषद में यह आरोप लगाते हुए  प्रमुख सचिव को पत्र सौंपा है। वहीं, सांसद ने इन आरोपों को बेबुनियाद और मनगढ़ंत बताया है।

स्वामी प्रसाद मौर्य का आरोप है कि पडरौना तहसील के सेखुई खुर्द स्थित निवासी प्रभुनाथ कुशवाहा की जमीन पर सांसद ने बलपूर्वक कब्जा कर लिया है। पिपरा खुर्द बरवा बाजार निवासी प्रभुनाथ ने यह जमीन बैनामे में खरीदी थी। आरोप है कि बाद में सांसद ने उन्हें बुलाकर धमकी दी और 50 हजार रुपये भी वसूले। इसके बाद से आए दिन प्रभुनाथ को उनके आदमी धमका रहे हैं। सपा एमएलसी मौर्य ने प्रभुनाथ को उनकी  जमीन पर वापस कब्जा दिलाने व उनकी सुरक्षा की मांग की है। इस पर प्रमुख सचिव ने जिला प्रशासन से प्रकरण जांचकर आख्या मांगी है।
इस संबंध में सांसद विजय दुबे का कहना है कि आरोप पूरी तरह मनगढ़ंत व बेबुनियाद है। उनकी खेती की जमीन के पास वर्षों से परती की एक जमीन थी। इसका मालिक अब तक उनके सामने नहीं आया। उसमें उगे झाड़-झंखाड़ उनकी फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे थे। इसलिए उन्हें जोतवा दिया था। जिसकी जमीन थी, उसे सामने आना चाहिए मगर वह नहीं आए। स्वामी प्रसाद मौर्य अब पर इस पर राजनीति कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here