🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर ।तमकुहीराज क्षेत्र के बभनौली स्थित मां सेवा हॉस्पिटल में चिकित्सकों की लापरवाही के कारण बच्चेदानी के ऑपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई। बताया जाता है कि ऑपरेशन के दरम्यान महिला की हालत बिगड़ने के कारण निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला को अपने खर्चे पर गोरखपुर के निजी अस्पताल भेज दिया था। वहां महिला का इलाज चल रहा था। महिला की मौत की जानकारी मिलने के बाद तमकुहीराज सीएचसी के अधीक्षक बभनौली पहुंचे और निजी अस्पताल को सील कर दिया। अस्पताल का संचालक फरार बताया जा रहा है।
मृतका के परिजनों के मुताबिक, सेवरही थाना क्षेत्र के बभनौली निवासी राजेश निषाद की 31 वर्षीय पत्नी इंदू देवी दो महीने की गर्भवती थी। तबीयत खराब होने के बाद बभनौली में हरिहर प्रसाद सेवा संस्थान की ओर से संचालित मां सेवा हॉस्पिटल पर शुक्रवार को ले जाया गया था। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकीय स्टॉफ ने महिला के गर्भपात के लिए दवा दी थी। दवा खाने के बाद महिला को अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसे शनिवार को फिर इसी निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। अस्पताल में इलाज के बाद हालत न सुधरने पर रविवार को सुबह चिकित्सकों ने महिला की बच्चेदानी का ऑपरेशन कर दिया। उसके बाद महिला की स्थिति तेजी से बिगड़ने लगी और वह अचेत हो गई। इंदू देवी की ननद ममता देवी का कहना है कि उपचार के दौरान बिना परिजनों को सूचना दिए निजी अस्पताल के संचालक ने अपने खर्चे पर इलाज के लिए गोरखपुर भेजा दिया। वहां मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला की मौत की सूचना के बाद से संचालक अस्पताल बंद कर गायब है। उससे संपर्क भी नहीं हो पा रहा। तमकुहीराज सीएचसी के अधीक्षक डॉ. अमित राय ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश और प्राथमिक जांच के आधार पर बभनौली स्थित मां सेवा हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। अस्पताल संचालक नहीं मिले हैं। पत्रावलियों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
🔴 सीएमओ बोले
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश पटारिया ने बताया कि बभनौली स्थित निजी अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की मौत की सूचना मिली है। अस्पताल सील कराकर उसकी पत्रावलियां मंगाई गई हैं। पत्रावलियों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment